नगर निगम विवाद में भाजपा की विधायक व आईएएस एसो. को संयम की सीख, हड़ताल खत्म
विधायक महेश जीना विवाद: BJP की IAS लॉबी को सीख,CM करा रहे जांच,मामले को न दें तूल
MLA Mahesh Jeena controversy विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच हुए विवाद में अब उत्तराखंड भाजपा भी कूद गई है. भाजपा संगठन ने आईएएस लॉबी को सीख दी है.
देहरादून 7 मार्च 2024। अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा से भाजपा विधायक महेश जीना के देहरादून नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव कुमार से हुए विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.विवाद का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान ले गढ़वाल कमिश्नर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.दूसरी तरफ IAS लॉबी ने कड़ा रुख अपनाते हुए पत्र जारी कर इस मामले की निंदा की है.ऐसे में उत्तराखंड भाजपा संगठन ने आईएएस लॉबी को सीख दी है.
उत्तराखंड भाजपा संगठन ने आईएएस लॉबी को सीख देते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद इस मामले की जांच करवा रहे हैं तो आईएएस अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के आदेश का सम्मान करना चाहिए और प्रकरण को तूल नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए लेकिन अधिकारियों को भी जनप्रतिनिधियों को पर्याप्त सम्मान देना चाहिए.
भाजपा ने दी सीख: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि आईएएस अधिकारियों को इस मामले में बिल्कुल तूल नहीं देना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से सरकार से जुड़ा हुआ है.मामले को लेकर मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं. उन्होंने विषय का संज्ञान लेते हुए तत्परता से गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं.भारतीय जनता पार्टी अपने सभी पदाधिकारियों से उम्मीद करती है कि सभी अपने व्यवहार को सौम्य बनाकर रखेंगे.
संयम बरतना जरूरी: इस पूरे मामले पर सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के मामलों से अधिकारी और जनप्रतिनिधियों दोनों को ही बचना चाहिए.उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों की जिम्मेदारी है कि सरकार की गरिमा बनी रहे.सल्ट विधायक महेश जीना के मामले पर मंत्री अग्रवाल ने सीमित शब्दों में कहा कि मामले की जांच मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गढ़वाल कमिश्नर से करवाई जा रही है. ऐसे में दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए.
कांग्रेस हुई हमलावर: वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को घेरते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों पर अपना रॉब दिखाने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस नेता नवीन जोशी का कहना है कि सरकार के विधायक सत्ता की हनक में अधिकारियों पर लगातार दबाव बना रहे हैं.
भाजपा विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त विवाद, आश्वासन के बाद निगम कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल
End सल्ट विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त गौरव कुमार के विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इधर, मामले को लेकर नाराज चल रहे नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की हड़ताल के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. ऐसे में नगर निगम प्रशासक सोनिका ने कर्मचारी महासंघ से वार्ता की. सोनिका सिंह के आश्वासन पर हड़ताल महासंघ ने खत्म कर दी है.
अब 8 मार्च से सभी सफाई कर्मचारी काम पर वापस आ जाएंगे.
देहरादून नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से हड़ताल के बाद शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई थी. शहर में कूड़ा उठान न होने के कारण सड़कों पर कूड़े का ढेर हो गया था. अब नगर निगम प्रशासक सोनिका सिंह के आश्वासन के बाद उनकी हड़ताल खत्म हो गई है.ऐसे में अब सफाई व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद है.
गौर हो कि देहरादून नगर निगम के कर्मचारियों और नगर आयुक्त गौरव कुमार से अभद्रता करने व गाली गलौज करने मामले में सल्ट विधायक महेश जीना समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ चालक संघ के सचिव यशपाल सिंह ने लिखित शिकायत दी जिसमें उन्होंने कोतवाली नगर में बलवा,सरकारी कार्य में बाधा डालने,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 6 मार्च को मुकदमा लिखाया.
वहीं, विधायक जीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नगर निगम के सफाई मजदूर यूनियन ने आज भी हड़ताल खत्म नहीं की. इसका परिणाम शहर की जनता ने भुगता. क्योंकि, नगर निगम कर्मचारियों के हड़ताल के कारण शहरभर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.
घर-घर कूड़ा उठान का काम पूरी तरह से ठप रहा तो वहीं सड़कों पर कूड़े के ढेरों से लोगों को दुर्गंध झेलनी पड़ी . कूड़ा उठान न होने से सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा हो गया और उससे जाम लगने की स्थिति बन गई.
क्या बोलीं नगर निगम प्रशासक सोनिका? नगर निगम प्रशासक सोनिका ने बताया कि यूनियन की लिखित शिकायत के बाद विधायक समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है. जिस पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई होगी. कर्मचारियों को आश्वासन मिलने पर हड़ताल खत्म करने की घोषणा नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने की। 8 मार्च से सफाई व्यवस्था सुचारू हो जाएगी.
क्या था मामला? 5 मार्च को भाजपा विधायक महेश जीना और देहरादून नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच जमकर बहस हुई थी. गाली गलौज भी हुई. विधायक जीना किसी परिचित के टेंडर से जुड़े मामले को लेकर अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचे थे. जहां उन्होंने हंगामा कर धमकियां भी दी. जिससे वातावरण गरमा गया.
नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से लड़खड़ा गई थी शहर की सफाई व्यवस्था
देहरादून नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी रही. विधायक महेश जीना पर मुकदमा होने के बावजूद कर्मचारी हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं हुआ. दूसरी तरफ शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है.
भाजपा विधायक महेश जीना समेत चार लोगों के खिलाफ के नगर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया लेकिन नगर निगम के सफाई मजदूर यूनियन ने अब भी हड़ताल खत्म नहीं की . मजदूर यूनियन का कहना था कि जब तक हमारी सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं आता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि जब तक विधायक नगर निगम में आकर कर्मचारियों से माफी नहीं मांगते,तब तक नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से देहरादून शहर में सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है.शहर में कूड़ा नहीं उठने से शहर की सड़कों पर कूड़े का ढेर हो गया.कूड़े से सड़कें अंटने जाम की स्थिति भी बनी रही. नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा डोर-टू-डोर उठाया जाना भी बंद हो गया.जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नगर निगम के सफाई कर्मी राजेश कुमार का कहना है कि जैसे विधायक ने नगर निगम के कर्मचारियों और नगर आयुक्त से अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की है.उसके बाद नगर निगम में शासन या प्रशासन से कोई भी कर्मचारियों से मिलने नहीं आया है.
नगर निगम कर्मचारी यूनियन के सचिव सत्येंद्र कुमार का कहना है कि वाहन चालक यूनियन की तरफ से विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है,अब उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. या फिर विधायक महेश जीना को नगर निगम आकर नगर आयुक्त और कर्मचारियों से माफी मांगनी चाहिए.
ये है मामला: 5 मार्च को सल्ट विधानसभा से विधायक महेश जीना ने देहरादून नगर निगम में नगर आयुक्त गौरव कुमार और निगम के अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज की थी. मामले पर 6 मार्च को नगर निगम वाहन चालक संघ सचिव यशपाल सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर में विधायक महेश जीना समेत 5 लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालना, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
TAGGED:भाजपा विधायक महेश जीना विवाद कर्मचारी हड़ताल समाप्त BJP MLA Mahesh Jeena Controversy employees strike withdrawan