11के11: भाजपा से सौरभ थपलियाल देहरादून मेयर प्रत्याशी, गजराज हल्द्वानी से

देहरादून 29 दिसंबर 2024। उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी देहरादून के मेयर के लिए डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे सौरभ थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब मेयर के लिए नामांकन कर चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश सुमन ध्यानी के लिए नामांकन वापस लेने की मजबूरी बन गई लगती है। वैसे ध्यानी विगत में भी पार्टी से विद्रोह कर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे दो-तीन महीने पहले से पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों से जनसंपर्क को निकले हुए थे।

इसी प्रकार कुमाऊं मंडल में सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में गजराज सिंह बिष्ट को मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है।

भाजपा ने नगर निकाय मेयर कैंडिडेट्स फाइनल कर दिये हैं. आज शाम को भाजपा ने आखिरी लिस्ट जारी की है

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन में है. आज ही भाजपा ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी. जिसके बाद आज शाम भाजपा ने बाकी बचे महानगरों के कैंडिडेट्स की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. जिसमें प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से भाजपा ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है. वहीं, हल्द्वानी से गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है.भाजपा ने ऋषिकेश नगर निगम से शंभू पासवान को मेयर का कैंडिडेट बनाया है. रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल पर भाजपा ने दांव खेला है. वहीं, काशीपुर से दीपक बाली को भाजपा ने टिकट दिया है. देर शाम जारी हुई लिस्ट के बाद अब भाजपा निकाय चुनाव को पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है. भाजपा प्रदेश के सभी 11 नगर निगमों में कैंडिडेट्स घोषित कर चुकी है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें तो वह अभी भी इस क्रम में भाजपा से पीछे ही नजर आ रही हैं.

भाजपा मेयर कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट

बता दें इससे पहले भाजपा ने मेयर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी. उस इस लिस्ट में 6 महानगरों के मेयर कैंडि़डे्ट्स घोषित किये गये थे. इसमें श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय, हरिद्वार से किरण जैसल, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर कैंडिडेट बनाया है.

TAGGED:

उत्तराखंड निकाय चुनाव
निकाय चुनाव बीजेपी मेयर कैंडिडेट
बीजेपी मेयर कैंडिडेट्स
BJP MAYOR CANDIDATES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *