चुनावी तैयारी: उत्तराखंड भाजपा 27-28-29 जून को करेगी चिंतन
उत्तराखंड: तीन दिवसीय चिंतन शिविर में जुटेंगे BJP के दिग्गज, 2022 की रणनीति पर मंथन
उत्तराखंड में चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी 27 से 29 जून तक चिंतन शिविर आयोजित कर रही है. शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश के पांचों सांसद. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत पार्टी के क़रीब 40 दिग्गज सात अलग अलग सत्रों में सियासी हालात पर मंथन करेंगे.
देहरादून 24 जून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में मार्च 2022 से पहले-पहले चुनाव होने हैं. इसको लेकर यहां चुनावी सरगर्मियां भी तेज हैं. चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी 27 से 29 जून तक चिंतन शिविर (Chintan Shivir ) आयोजित कर रही है. शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश के पांचों सांसद. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत पार्टी के क़रीब 40 दिग्गज सात अलग अलग सत्रों में राजनीतिक वातावरण पर मंथन करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि शिविर में प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी. तीन अलग-अलग सत्रों में पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. जो भी सुझाव आएंगे उनका एक मसौदा तैयार किया जाएगा. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया चिंतन शिविर में विपक्षी पार्टियों पर भी पूरे एक सत्र में मंथन होगा. विपक्षी दलों की गतिविधियां, उनकी ताकत और उनकी कमजोरियों को लेकर प्रमुख तौर पर चर्चा होगी.
भारतीय जनता पार्टी की रणनीति के हिसाब से इस चिंतन शिविर को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन दिनों पार्टी नेताओं के बीच चल रही खेमेबंदी और बयानबाजी का मुद्दा भी शिविर में प्रमुख तौर पर उठाया जा सकता है. नेताओं से राष्ट्रीय नेता इसके लिए वन टू वन संवाद भी कर सकते हैं.
सात चरणों में संम्पन्न होने वाले इस शिविर के समापन पर भविष्य के सियासी रोड मैप पर मुहर लगाई जाएगी. माना जा सकता है कि इसके बाद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जायेगी।