भाजपा ने सम्मानित किए 101 वृद्ध कार्यकर्ता
देहरादून भाजपा महानगर ने सम्मानित किए पार्टी के 43वां स्थापना दिवस के अवसर पर जनसंघ व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता
101 बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आर्शीवाद लिया
छात्रों के भविष्य को देखते हुए मुकदमे वापस लिए गए
अभी बहुत से पड़ाव पार करने बाकी
देहरादून 08 अप्रैल।आज 8 अप्रैल 2023 को भारतीय जनता पार्टी महानगर ने भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर जनसंघ से लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान एवं विचार यात्रा संगोष्ठी का कार्यक्रम आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक पर आयोजित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्र भक्ति वैचारिकी और कार्यकर्ता आधारित पार्टी की सरकार होने से ही हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, नकल विरोधी कठोर कानून, जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड जिहाद के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई, महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण जैसे कदम उठा पाये। इसी बल पर हर बार सरकार बदल जाने का राज्य का मिथक भी तोड़ पाये हैं। अब समान नागरिक संहिता कानून भी लगभग तैयार है जिसे यथासंभव लागू कर दिया जाएगा। इन सब मामलों में उत्तराखंड सबसे आगे है और अन्य राज्य हमसे इन कानूनों का प्रारुप मांग रहे हैं।
कार्यक्रम में वंदे मातरम के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ जिसमें पार्टी के भारतीय जनसंघ के समय के कार्यकर्ताओं ने अनुभव साझा किये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय विश्व में भारत की कोई सुनवाई नहीं थी और आज भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता मिली है । धामी ने कहा कि नकल विरोधी कानून से बड़ी ताकतों का धंधा बंद हुआ है और उन्होंने इसके विरोध में छात्रों का भी दुरुपयोग किया लेकिन हमने उन छात्रों का भी भविष्य ख़राब नहीं होने दिया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भारतीय जनसंघ और भाजपा के इस समय सक्रिय न रह जाने वाले वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम हर जिले में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम साल के 365 दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा वाले कार्यकर्ता हैं और अपनी सरकारों की उपलब्धियों के दम पर 2024 के चुनाव में हम पिछली सफलता दोहरायेंगें।
इसके पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भारतीय जनसंघ से लेकर आज तक की संगठन की यात्रा का विशद चित्र खींचते बताया कि 1951 से जनसंघ और उसके बाद 1980 से अब तक भारतीय जनता पार्टी की संघर्षपूर्ण यात्रा रही है । आज इन्ही यात्राओं के नए और पुराने कार्यकर्ताओं का संगम है ।
राजपुर विधायक खजान दास ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय पुण्यतिथि पर नमन करते हुए पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए आए हुए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट तथा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके आसन तक जाकर तुलसी माला, स्मृति चिन्ह तथा पार्टी पट्टिका पहना सम्मानित किया। इनमें कई तो व्हील चेयर पर थे। 92 वर्षीय चमनलाल वाल्मीकि जैसे भी थे जो बिना किसी के सहारे चल नहीं सकते। सम्मानित हुए ऐसे कार्यकर्ताओं में प्रभाकर उनियाल,विजय स्नेही, विनोद शर्मा, विनोद भल्ला, हरिओम ओमी, योगेन्द्र कोहली, रवीन्द्रनाथ कौशिक, श्रीमती इंदूबाला, हरीश अरोड़ा,शारदा त्रिपाठी, अरविंद नौटियाल, कैलाश खन्ना, प्रवेश मग्गो, चरणजीत बतरा, राजकुमार शर्मा आटो वाले,दीपा शाह, कृष्ण लाल आहुजा, विष्णु गुप्ता,धन प्रकाश,सूरज भाटिया, सत्यवती घोष,आर एस परिहार,उषा खंडूड़ी, मंचन बाला, अशोक कर्णवाल, ओमप्रकाश प्रजापति,प्रेम प्रकाश कुकरेती,ओम प्रकाश मिनोचा, नरेश गोयल, केवल आनंद,भूषण डंग आदि थे।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी रेशम फेडरेशन चेयरमैन अजीत चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, मानिक निधि शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, रतन सिंह चौहान, संतोष सेमवाल, सुनील शर्मा, संध्या थापा, बबीता सहोत्रा, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंदर थपलियाल, महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, देवेंद्र पाल मोंटी ,विनय उनियाल ,गोविंद मोहन कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा ,मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार ,अक्षत जैन ,राजेश बरौनी, आशीष शर्मा, रंजीत सेमवाल, विपुल खंडूरी, अर्नाल्ड सूरज ,महानगर एसटी मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, प्रदीप दुग्गल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ,अनुजा अध्यक्ष विशाल कुमार, अवधेश तिवारी, पारस गोयल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।