भाजपा नेता सुशील मोदी दिवंगत,कैंसर से मानी हार

Sushil Kumar Modi Passes Away Mortal Remains Will Be Brought To Patna On 14 May Pm Narendra Modi Reaction
कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी का दिल्ली में निधन, आज पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर, PM मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली 13 मई 2024. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम दिल्ली में कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राजनीतिक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सुशील मोदी का मंगलवार को पटना में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

एम्स में चल रहा था कैंसर का इलाज
72 वर्ष के सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे। सुशील मोदी को बीते छह महीने से कैंसर था. खुद को कैंसर होने की जानकारी उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में 3 अप्रैल को दी थी. उनके निधन की जानकारी बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था. उन्होंने पत्नी जेस्सी सुशील मोदी ईसाई धर्म से हैं और प्रोफेसर हैं. उनके दो बेटे हैं जिनमें एक का नाम उत्कर्ष तथागत और दूसरे का नाम अक्षय अमृतांक्षु है.

पहली बार 1990 में चुने गए विधायक
सुशील कुमार मोदी ने पटना साइंस कॉलेज से बॉटनी विषय से ग्रेजुएशन किया था. वह पहली बार 1990 में बिहार विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे. इसके बाद 1995 और 2000 में भी विधायक चुने गए. वह लगातार तीन बार विधायक रहे.

तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर
सुशील कुमार मोदी का तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. इस दौरान वह विधायक, एमएलसी, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी रहे. बिहार सरकार में वित्त मंत्री तक का पद संभाला. वह दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रहे. पहली बार 2005 से 2013 तक और दूसरी बार 2017 से 2020 तक उप मुख्यमंत्री का पद संभाला.

छात्र राजनीति से शुरुआत, 1990 में चुने गए विधायक
सुशील मोदी उन नेताओं में शामिल रहे हैं, जो छात्र राजनीतिक से मुख्य धारा की राजनीति में आए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और पटना विश्वविद्यालय उनकी छात्र राजनीति की भूमि बना. 1973 में वह छात्र संघ के महासचिव चुने गए थे. 1990 में वह पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 1995 में भी विधायक चुने गए और तभी उन्हें बीजेपी का चीफ व्हिप बना दिया गया था. इसके बाद वह 2000 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए. सुशील कुमार मोदी 1996 से 2004 तक बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.

गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
सुशील मोदी के निधन की जानकारी मिलने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया. उन्होंने X पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही.
उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति’

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि
वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने X पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अब हमारे बीच नहीं रहे. पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. अपने संगठन कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें. ‘

लालू बोले, हमने आंदोलन का साथी खो दिया
सुशील मोदी लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक विरोधी रहे, लेकिन जैसे ही सुशील मोदी के निधन की खबर मिली, राजद परिवार ने शोक संवेदना प्रकट की. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 1974 आंदोलन के छात्र नेता रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमने एक संघर्ष और आंदोलन का साथी को खो दिया है. इनकी कमी हमेशा महसूस करूंगा.

सुशील मोदी के निधन पर पीएम मोदी का ट्वीट
सुशील मोदी के निधन की खबर पहुंचने के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के निधन पर शोक प्रकट किया। पीएम मोदी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!’

बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति: सम्राट चौधरी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।’

ईश्वर! शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें: JDU
सुशील मोदी के निधन पर एनडीए का साथी जेडीयू ने भी शोक प्रकट किया। जेडीयू ने अपने बयान में कहा- ‘बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।’

मांझी ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि
वहीं जीतन राम मांझी ने भी शोक प्रकट करते हुए सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी। जीतन राम मांझी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘हमारे परम मित्र, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *