भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से बूथ अध्यक्ष तक एक मंच पर
भारत के राजनीतिक इतिहास की ऐतिहासिक घटना;
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , ज़िला अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष एक मंच पर, महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता
देहरादून 6 नवम्बर । देश के राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार हुआ जब देश व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहाँ बूथ कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता की और मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल ,व बूथ अध्यक्ष सुश्री सोनिया वर्मा उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सुश्री सोनिया वर्मा ने की ।
यह दृश्य आज शास्त्री नगर काँवली में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक का था ।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार , सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख विधायक हरबंस कपूर, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे।
बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी वर्ग जाति धर्म की राजनीति नही करती जैसे कि अन्य दल करते है । हम सामाजिक समरसता से काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है।हमारे कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि बूथ महत्वपूर्ण है, हमने बूथ जीत तो चुनाव जीता।उंन्होने कहा कि अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गयें है, जबकि हमारी पार्टी स्वयं में परिवार है।यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है, उंन्होने कहा कि यह हमारी पार्टी ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है,हमारी पार्टी की विशेषता है कैडर ओर कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है । यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50% जनसंख्या महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व देते है।
सोशल मीडिया वॉलंटियर परिवर्तन के वाहक हैं : श्री नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जगत प्रकाश नड्डा ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर बैठक में कहा कि यह बैठक हमारे सोशल मीडिया परिवार की है और आप सभी परिवर्तन के वाहक हैं और सोशल मीडिया के नेता हैं।लेकिन सोशल मीडिया वालंटियर को हमेशा याद रखना चाहिए कि आप नेता तो है ही परंतु कार्यकर्ता सबसे पहले हैं।
उन्होंने कहा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि भारतीय जनता पार्टी पहली पार्टी है जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया ।जिसका कि हमको बहुत अच्छा फायदा भी हुआ। व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ना हमारा कार्य है और उन्हें अच्छे सुझाव से जोड़ना भी हमारा काम है।
नड्ढा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी आज भारत के सबसे लोकप्रिय नेता है ।यह बात प्रसारित भी की जानी चाहिए। जो हमारे विचारों का जन्मजात विरोधी है आप उनकी चिंता मत करिए ।इनकी अपने घर में भी नहीं बनती ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम बुरी बातों से दूर रहें ।हम सब भारत के उज्जवल भविष्य की यात्रा में लगे हुए हैं हमारी सोच में भारत के हर वर्ग के नागरिकों के उत्तम जीवन की होनी चाहिए।
नड्डा ने कहा कि जो मेरे को कहते थे लाल सलाम बोलो मैंने उनको हमेशा कहा था कि वंदे मातरम बोलता हूं और बोलता रहूंगा ।आज आप सबके सामने परिणाम है कि लाल सलाम बोलने वाले समाप्ति के कगार पर है और वंदे मातरम बोलने वाले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । विदेशों में भी वंदे मातरम वालों का गुणगान हो रहा है सच्चाई को कोई डरा नहीं सकता और झूठे को कोई सच्चा नहीं कर सकता।
मोदी जी के ख़िलाफ़ पिछले कई सालों से अनेक दलों के नेता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ।मगर मोदी जी अपने मार्ग से कभी नहीं हटे निरंतर देश के गरीबों के लिए कार्य कर रहे हैं। नड्ढा ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं कहा कि जिन लाभार्थियों को हमारी योजनाओं का लाभ होता है उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर साझा का करना भी हमारा कार्य है ।हम सब परिवर्तन के वाहक हैं और आप जिस जगह पर हो वहां पर न परिवार आपका सहयोग करेगा न ही आपका मित्र सहयोग करेगा इसमें केवल आपका कार्य ही आपका सहयोग करेगा जिससे आपको की मन की शांति से लेकर हर तरह का सुख प्राप्त होगा।
70 साल कांग्रेस ने राज किया परंतु जितने कार्य मोदी जी ने अपने 6 साल में किये है कॉन्ग्रेस सपने में भी नहीं सोच सकती। अभी 11 राज्यों में चुनाव में हम सब अव्वल रहे ।उसका कारण एक ही है कि हमारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गोंको मिल रहा है ।हमको अपना टारगेट सेट करने हैं ना कि विपक्षी दलों के टारगेट सेट करने हैं। 370 वापस लाएंगे यह बात बिहार चुनाव के अनेक मंचों पर कही गई।इस बात को चिदंबरम जी ने पुरजोर तरीके से रखा परंतु आपके सामने बिहार चुनाव का परिणाम है ।शशि थरूर लाहौर में जाकर पाकिस्तान के गुणगान गाते हैं । पर कांग्रेस के इस चिंतन पर क्या कहूँ ।यह आप सब समझ सकते हो। जिस प्रकार मैंने आपको तथ्य दिए इसी प्रकार से आप सभी को भी हर जगह पर स्पष्ट तथ्य रखने चाहिए ।श्री नड्डा ने आह्वान किया राष्ट्रहित कार्यों में आगे बढ़ते रहिए।श्री नड्डा ने वॉलेंटियर्स के सुझाव भी लिए।
बैठक का संचालन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने किया। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को आने वाली विभिन्न प्रकार की सोशल मीडिया की कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया और उनको सशक्त होने के अनेक उपाय बताएं।बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा उपस्थित रहे।