भाजपा को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं,मत प्रतिशत यथावत:योगी
‘बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं, 2027 भी जीतेंगे’: लोकसभा चुनावों के बाद हुई पार्टी की पहली बैठक में CM योगी ने भरा जोश, कहा- वोट प्रतिशत घटा नहीं है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ 14 जुलाई 2024। लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की लखनऊ में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष के जातिवाद पर नजर रखते हुए 2027 की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था अब बदल चुकी है। पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे। अब मनमानी नहीं चलती।
प्रदेश नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जहाँ हम अति आत्मविश्वास में रहते हैं, लगता है कि जीत ही रहे हैं, वहाँ कई बार चोट पहुँच जाती है। इसी से विपक्ष उछलकूद कर रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है। हमने 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना साकार किया है।”
उन्होंने कहा, “आप सबके सहयोग से हमने उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त किया है। उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का वातावरण है। पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, तार हटाए जाते थे लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलती। हमने जाति और मजहब के नाम पर कभी जो कोई भेदभाव नहीं किया। 56 लाख गरीबों को बिना किसी भेदभाव मकान दिए हैं।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से साल 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ अभी से शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीत का क्रम 2027 में भी जारी रखना होगा। इसके लिए आज से संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा का महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन और पार्षद भी है। अगर यहाँ कोई खरोंच आती है तो इसका सीधा असर विधानसभा चुनाव में पड़ेगा।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को तालमेल बैठाने को लेकर कहा, “ब्लॉक प्रमुख हो या चेयरमैन, महापौर हो या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक हो या विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा के सांसद हों या राज्यसभा के सांसद… सभी को संगठन से तालमेल बनाकर काम करना होगा। संगठन जिसे तय करे, उसके साथ खड़ा होकर कमल के फूल को विजयी बनाने के संकल्प से आगे बढ़ें।”
विपक्षी दलों के जातिवाद पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव में समाज को जाति के नाम पर बाँटा गया। इसके लिए विदेशी ताकतों ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया। बड़े पैमाने पर षडयंत्र करके सामाजिक सौहार्द्र को चोट पहुँचाने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि सपा ने राम-कृष्ण और शिव को भी कलंकित करने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री योगी ने जाति के नाम पर विद्वेष फैलाने वालों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को सावधान किया। उन्होंने कहा, “दुनिया की ताकतें जानती हैं कि अगर समाज बिखरा होगा तो आसानी से शिकार हो जाएगा, एकजुट होगा तो बड़ी-बड़ी ताकतें इसके सामने धराशायी हो जाएँगी। आपकी इस ताकत को जाति के नाम पर विभाजित करके जो पाप चुनाव में हुआ है, हमें इसको लेकर भी सावधान रहना होगा।”
उन्होंने कहा, “आज सभी के पास स्मार्टफोन हैं, लेकिन क्या कारण था कि जिस षड्यंत्र की आशंका दिखाई दे रही थी उसमें विरोधी सफल हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। अगर कार्यकर्ताओं ने भाजपा की योजनाएँ, महापुरुषों और चिंतकों को लेकर भाजपा की उपलब्धियाँ सोशल मीडिया से वोटर्स तक पहुँचाई होतीं तो संभव है कि परिणाम कुछ और हो सकते थे।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “ लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में विपक्ष को हराया था। जितना वोट प्रतिशत 2014, 2017 और 2022 में भाजपा के पक्ष में था, 2024 में भी भाजपा उतना वोट पाने में सफल रही है।” उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
परिवारवादी कांग्रेस 13 राज्यों में शून्य पर: कार्यकारिणी की बैठक में गरजे जेपी नड्डा
उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में करीब 1500 पार्टियां हैं उनमें से अधिकतर परिवारवादी पार्टियां हैं. नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 राज्यों में कांग्रेस जीरो पर रही है.
मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे परजीवी पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिसके सहारे खड़ी होती है उसी को खत्म करने की कोशिश करती है. नड्डा ने कहा कि भारत में 1500 छोटे-बड़े राजनीतिक दल हैं. इनमें से किसी में भी आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. इनमें से ज्यादातर परिवारवादी दल हैं और वे अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. सिर्फ बीजेपी ही ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की तर्ज पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें आश्वस्त भी रहना है और अपने अंदर आत्ममंथन भी करते रहना है.
‘संविधान की हत्या करने वाले कैसे बन गये रक्षक’- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 90 बार कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को गिराया. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में 10 साल के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया और वह भी संसद में यह कहकर कि यह अस्थायी है, इसे हटा दिया जाएगा. इस पर विपक्ष लोकतंत्र की दुहाई देने लगे हैं और संविधान के रक्षक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन आंध्र प्रदेश में इसका उल्लंघन का प्रयास किया गया है. नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर एक बार नहीं चार बार आरक्षण देने की कोशिश की गई.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Union Minister and BJP National President JP Nadda says, “…90 times Congress has toppled elected governments. BJP imposed President’s rule in Jammu and Kashmir for 10 years and that too by saying in the Parliament that it is temporary and will… pic.twitter.com/yYkP4Cc7lq
— ANI (@ANI) July 14, 2024
सभी 10 सीट जीतने का संकल्प लें भाजपा कार्यकर्ता- भूपेन्द्र चौधरी
इससे पहले उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने का संकल्प लेने की अपील की. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक सदस्य को आपराधिक मामलों में अदालत से सजा सुनाये जाने और नौ सदस्यों के हालिया लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद राज्य की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. हालांकि अभी उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश के करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां और सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित प्रदेश स्तर के सारे दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
TOPICS:BJP CM Yogi Uttar Pradesh J P Naddha Bhupendra Chaudhry उत्तर प्रदेश भाजपा योगी आदित्यनाथ जे पी नड्ढा भूपेंद्र चौधरी