शातिर ब्लैकमेलर रहीम बनाता था लड़कियों की फैक अश्लील फोटो-वीडियो
साइबर क्राइम
सोशल मीडिया पर लड़कियों की फेक अश्लील फोटो लगाकर करता था ब्लैकमेलिंग, गिरफ्तार
डीसीपी के मुताबिक आरके पुरम पुलिस थाने में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के मामले में एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप था कि इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दी हैं
पुलिस ने आरोपित युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया
दिल्ली,10 फरवरी 2021, (अरविंद ओझा)
(अपडेटेड 10 फरवरी 2021, 11:37 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
इंस्टाग्राम पर पहले करता था लड़कियों से दोस्ती, फिर लड़कियों से मांगता था उनकी अश्लील तस्वीरें,खुद बनाता था फेक अश्लील तस्वीरें और वीडियो
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के फेक अश्लील फोटो और वीडियो डालकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. उन्हें परेशान करता था. आरोपित को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपित अब तक 4 दर्जन से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक आरोपी की पहचान 19 वर्षीय रहीम खान के रूप में हुई है. आरोपित अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. पीड़ितों में कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. आरोपित के कब्जे से साइबर सेल की टीम ने एक मोबाइल और काफी अश्लील वीडियो भी बरामद किए हैं.
आरोपित रहीम हरियाणा के फरीदाबाद का ही रहने वाला है. डीसीपी के मुताबिक आरके पुरम पुलिस थाने में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के मामले में एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप था कि इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दी हैं.
लड़की की शिकायत पर साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने टेक्निकल जानकारी के आधार पर आरोपित का पता लगा लिया और उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वो देशभर की 50 से अधिक लड़कियों को शिकार बना चुका है.
पुलिस के मुताबिक आरोपित पहले लड़कियों से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती करता था. फिर उनकी अश्लील तस्वीरें मंगाता या खुद ही तस्वीर को मॉर्फ्ड कर सोशल मीडिया पर डाल देता था. फिर उसी के आधार पर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. अब पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।