पिता-भाई के शवों की बगल में नाश्ता व रेप,दो हत्याओं के बाद प्रेमिका की भी तय थी हत्या

जबलपुर डबल मर्डर के मुख्य आरोपित और प्रेमिका ने शवों की बगल में किया नाश्ता और रेप… प्रेमिका की भी तय थी हत्या
जबलपुर डबल मर्डर में मुख्य आरोपित मुकुल सिंह और उसकी 16 साल की प्रेमिका की बराबर भूमिका थी. हरिद्वार से नाबालिग प्रेमिका के पकड़े जाने पर मुकुल सिंह टूट गया.उसे भय था कि प्रेमिका पिता और भाई के डबल मर्डर का दोषी अकेले उसे न बता दे.इस डर से उसने जबलपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

जबलपुर,03 जून 2024.मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए पिता और बेटे के डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपित मुकुल सिंह ने आत्मसमर्पण किया तो पता चला कि पिता-पुत्र की हत्या के बाद पुत्री और उसके प्रेमी मुकुल सिंह ने वहीं चार घंटे रह रेप भी किया और नाश्ता भी. इस हत्याकांड में साझीदार मृतक की अल्पवयस्क बेटी पुलिस ने दो पहले हरिद्वार से पकड़ ली थी. आखिरकार पिछले 80 दिनों से भागते दोनों आरोपित थक हारकर कानून के जाल में फंस गए.

पुलिस के अनुसार हत्याकांड में मुख्य आरोपित मुकुल सिंह और उसकी 16 साल की प्रेमिका बराबर हिस्सेदार थे. हरिद्वार में प्रेमिका के पकड़े जाने से मुकुल सिंह टूट गया था. उसे आशंका थी कि कहीं प्रेमिका पिता और भाई के डबल मर्डर का दोषी अकेला उसे न बता दे. इस डर से उसने जबलपुर पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया.

‘पिता को रास्ते से हटाने का बना रहा था प्लान’

पुलिस ने बताया कि सितंबर महीने में मृतक राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी अवयस्क बेटी के प्रेमी मुकुल सिंह पर सिविल लाइंस थाने में पॉक्सो एक्ट का मुकदमा कराया था. जेल से छूट आरोपित मुकुल सिंह अपनी अवयस्क प्रेमिका से मिलकर उसके पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहा था.

हालांकि, अपनी पत्नी की मौत के बाद खुद ही बच्चे पाल रहे राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी बेटी इटारसी में रिश्तेदार के घर भेज दी थी, लेकिन वह सोशल मीडिया मोज एप से अपने प्रेमी मुकुल सिंह के संपर्क में बनी हुई थी. मुकुल सिंह को भय था कि राजकुमार विश्वकर्मा अपनी बेटी से बयान दिलवाकर पॉक्सो एक्ट में उसे सजा दिलवा देंगे. राजकुमार ने बच्चों के प्यार में कोई नौकरानी भी नहीं रखी थी। वे बच्चों का खाना खुद बना कर दफ्तर जाते थे। बच्चों का अकेलापन देख वे अपना स्थानांतरण इटारसी के पास कराने को प्रयत्नशील थे लेकिन उसके पहले ही मुकुल सिंह और अपनी बेटी की बदमाशी में फंस गए।

  ‘पिता को बचाने आए 8 साल के भाई की हत्या’

महीनों की प्लानिंग के बाद 14 मार्च की रात आरोपित मुकुल सिंह मिलेनियम कालोनी राजकुमार विश्वकर्मा के फ्लैट पर पहुंचा और अपनी अवयस्क प्रेमिका से मिलकर उनका कत्ल कर दिया.प्रेमिका का 8 वर्षीय भाई तनिष्क पिता को बचाने आया, तो मुकुल ने धारदार हथियार से उसे भी मार दिया.

दोनों आरोपितों का इरादा शव टुकड़े-टुकड़े करके ठिकाने लगाने का था,लेकिन खून देखकर वे डर गए.उन्होंने शव पॉलिथीन में पैक किये और बच्चे का शव फ्रिज में रख दिया.आरोपितों ने हत्या बाद खून साफ किया.घर में अगरबत्ती जलाई,ताकि शव की बदबू आसपास न फैले. वहीं मैगी और चाय का नाश्ता कर रेप किया। सुबह दोनों भाग गए.

  ‘पैसा खत्म होने पर हरिद्वार के एक आश्रम में ले ली शरण’

फिर दोनों आरोपित देश के अलग-अलग राज्यों में रहे और पैसा खत्म होने पर हरिद्वार के एक आश्रम में शरण ले ली. विश्वकर्मा की बेटी नकदी,एफडी, मां के आभूषण और पिता का डेबिट कार्ड ले गई थी।  दोनों आरोपितों  ने हत्या करना स्वीकारा है. मुख्य उद्देश्य प्रेमिका का पिता रास्ते से हटाना था। इस फेर में बच्चे की भी जान गई।

SP ने बताया दुर्दांत हत्यारा

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुकुल की योजना अभ्यस्त अपराधी जैसी थी. मुकुल के इरादे बेहद खतरनाक थे.हत्या का सिलसिला पिता तक नहीं रुकना था. इरादे पांच लोगों को मौत के घाट उतारना था । मुकुल ने अपने सीने पर पांच नरमुंड वाला शैतानी टैटू भी बनवा रखा था. हत्याओं का सबसे बड़ा कारण था कि  लड़की के पिता ने मुकुल पर रेप का मामला लिखा उसे जेल पहुंचाना था. मुकुल के सीने में बदले की आग थी.

‘पांच लोगों की हत्या करने की बनाई थी योजना’

मुकुल ने जेल से छूट पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई,जिसमें पहला प्रेमिका का पिता था.दूसरी प्रेमिका की रिश्तेदार महिला जो प्रेमिका से बातचीत को रोकती थी.तीसरा एक पड़ोसी जो अक्सर मुकुल को उसकी हरकतों के लिए टोकता था.चौथा महिला एसआई जिसने रेप मामले की जांच की थी और पांचवीं खुद प्रेमिका थी.मुकुल को डर था कि प्रेमिका भी उसके खिलाफ रेप मुकदमें में बयान दे सकती है.हालांकि बाद में प्रेमिका को अपने सम्मोहन में फंसा देख उसकी हत्या टाल दी। उसने बताया कि उसने प्रेमिका से अब तक कुल मिलाकर 38 बार रेप किया है। जाहिर है,फरारी काल उनके लिए लंबी सुहागरात बना।हत्याओं के बाद मुकुल के रेलवे अफसर पिता समेत पूरा परिवार भाग गया था। केवल उसका बड़ा भाई ही पकड़ में आया था।

TOPICS: डबल मर्डर नाश्ता संभोग मध्य प्रदेश जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *