डोईवाला से भाजपा ने उतारा बृजभूषण गैरोला
Uttarakhand Election 2022: स्थानीय दावेदारों के बागी तेवरों के बाद भाजपा ने डोईवाला में गैरोला को बनाया उम्मीदवार
देहरादून 28 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मैदान से हटने के बाद से चर्चाओं में आई डोईवाला विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना के बाद स्थानीय भाजपाई विरोध में उतर आए थे।
उत्तराखंड में भाजपा ने डोईवाला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। स्थानीय दावेदारों के विरोध के बाद भाजपा ने डोईवाला से बृज भूषण गैरोला को उम्मीदवार बनाया है।
बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना के बाद स्थानीय भाजपाई कर रहे थे विरोध
डोईवाला सेे दिल्ली की दीप्ति रावत भारद्वाज को पैैैैैराशूट प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना के चलते स्थानीय टिकट के दावेदार विरोध कर रहे थे। इनमें डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ थपलियाल के समर्थन में तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूरे दिन नारेबाजी होती रही। परवादून के पूर्व जिलाध्यक्ष जीतेंद्र नेगी के बारे में भी चर्चा रही कि वे निर्दलीय नामांकन करने की तैयारी कर रहे हैं। दीप्ति रावत भारद्वाज के विकल्प में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खेमे के जिला सहकारी बैंक देहरादून के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र शाह के बेटे अमित चौहान का नाम भी चला लेकिन अंततः दबाव में आई पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत खेमे के ही बृजभूषण गैरोला को टिकट दिया है। इस तरह डोईवाला सीट पर पहली बार कांग्रेस और भाजपा ने स्थानीय प्रत्यशियों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने भी पहले यहां से मोहित उनियाल शर्मा के नाम की घोषणा को पलट गौरव चौधरी को मैदान में उतारा है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मैदान से हटने के बाद से चर्चाओं में आई डोईवाला विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना के बाद स्थानीय भाजपाई विरोध में उतर आए थे। उन्होंने बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने पर इसका कड़ा विरोध करने का फैसला किया था। टिकट के स्थानीय दावेदारों के बागी तेवरों से पार्टी भी दुविधा में थी और टिकट का एलान नहीं कर पा रही थी। आखिर दीप्ति रावत भारद्वाज ने भी वास्तविकता को स्वीकार कर लिया।