बृजभूषण शरण सिंह पांच जून को संत सम्मेलन की तैयारी में
महारैली की तैयारी में जुटे सांसद बृजभूषण शरण सिंह:बोले-5 जून को संत बोलेंगे और पूरा देश सुनेगा; 11 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
अयोध्या 23 मई। कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपों के बाद विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह अब अपना मुकदमा संतों की पंचायत में रखने क तैयारी में हैं। अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की कुर्सी गंवाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह का यह सबसे बड़ा दांव है। इसके लिए 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में महारैली का आयोजन कर रहे हैं। सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि इस रैली में भारत भर के प्रमुख संत उपस्थित रहेंगें और उनको सुनने के लिए सामने 11 लाख लोगों की बड़ी भीड़ होगी।
सीधे शब्दों में कहें तो मंच पर बैठे साधु संत जज की भूमिका में होंगे, तो सामने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों की भीड़ श्रोता की स्थिति में होगी। यानि पांच जून को बृजभूषण शरण सिंह अपने समर्थन में यह रैली करने जा रहे है, ताकि लोगों का ध्यान उनके बना रहे।
दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर कुश्ती खिलाड़ियों का धरना लगातार जारी है। कुछ राजनीतिक एजेंडे में तो कुछ खिलाड़ियों के समर्थन के नाम पर लोग लगातार वहां पहुंच रहे हैं। परिणाम यह कि बात नारको टेस्ट की मांग तक जा पहुंची है। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह ऐसा दांव चलने की तैयारी में हैं जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के साथ देश के बड़े साधु संत भी मौजूद रहेंगें। बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि इसके लिए उन्होंने तारीख चुनी है 5 जून और इसी दिन सुबह 9 बजे से यह महारैली अयोध्या के राम कथा पार्क में शुरू होगी। सांसद भाजपा बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 5 जून को अयोध्या के संत और उनके साथ पूरे देश ने हर प्रांत के प्रमुख संत रहेंगें। आम जनता का उन्होंने आवाह्न किया है, संत कुछ कहना चाहते हैं और देश सुनेगा संत क्या बोलेंगें यह संत ही बताएंगें और उसी दिन बताएंगे हम लोग संतों के पीछे खड़े हैं। हम लोगों का उद्देश्य है कि कम से कम 11 लाख लोग यहां पर हो और सब संत कुछ कहेंगे, कुछ बोलेंगे और 11 लाख लोग संतों की वाणी का समर्थन करेंगे, संत बोलेंगे देश सुनेगा।
संत कुछ कहेंगे और सारा देश सुनेगा
बृजभूषण कहते हैं कि इस दिन संत कुछ कहेंगें और सारा देश सुनेगा । यही नहीं, वह यह भी कहते हैं कि यह आवाह्न मेरा नहीं, बल्कि संतों का है। इसी कार्यक्रम की तैयारी के लिए बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। अब उनके इस दांव से उनके विरोधी कितना चित्त होते हैं और उन्हें कितना समर्थन मिलता है,यह 5 जून के बाद ही पता चलेगा।
GondaBrijbhushan Singh Terms Vinesh Phogat As Manthara Give Example Of Us President Donald Trump On Sexual Harassment
विनेश फोगाट को मंथरा करार देते हुए Brijbhushan Singh ने यौन शोषण पर अमेरिका वाले Donald Trump की बात कर दी
भाजपा सांसद बृजभूषण ने भगवान राम से खुद की तुलना कर डाली। उन्होंने कहा है कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था। साथ ही महिला रेसलर विनेश फोगाट को मंथरा करार दिया है।
हरियाणा के पहलवानों के आरोप में घिरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने गुरुवार को गौड़ा में बड़ा बयान दिया है। सांसद बृजभूषण ने कहा है कि अयोध्या में 5 जून को संत बोलेंगे और सब सुनेंगे। उन्होंने इसके साथ ही इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को मंथरा करार दिया है। सांसद बृजभूषण ने भगवान राम से खुद की तुलना कर डाली। उन्होंने कहा है कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था।
गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में बोलते हुए बृजभूषण ने कहा, ‘अगर भगवान राम का राज्याभिषेक हो गया होता तो वह मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं बन पाते।’ उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा एक तथाकथित नाबालिग लड़की को लेकर आ गए। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अपना काम करेगी।
‘डोनाल्ड ट्रंप भी हुए परेशान’
कैसरगंज सांसद मंच से बोलते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या कर लेते हैं। इस क़ानून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक परेशान हैं। मुझे अब इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है। पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए। जो लोग पैर छूते थे आज उनकी भाषा ही बदल गई।’
बृजभूषण अपने पड़ोसी जिले अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली की तैयारी बैठक में पहुंचे थे। रैली में संतों ने 11 लाख लोगों का आह्वान किया है। पहलवानों का धरना जंतर-मंतर पर एक महीने से जारी है। बृजभूषण सिंह और पहलवानों ने नार्को टेस्ट की बात भी की है।