बजट2024: बढ़ती जनसंख्या पर चिंतित सरकार बनायेगी विशेषज्ञ समिति
Modi Government Will Constitute Committee For Control Of Population Growth Challenges Says Nirmala Sitharaman
बजट में बढ़ती जनसंख्या को विशेषज्ञ कमिटी! जानिए चौंकाने वाली ये घोषणा है क्या
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सामाजिक बदलावों पर केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए आज कहा कि जनसंख्या की चुनौतियों से निपटने को कमिटी बनेगी। उन्होंने कहा कि ये कमिटी जनसंख्या वृद्धि की चुनौतियों और डेमोग्राफिक चेंज का भी अध्ययन करेगी।
मुख्य बिंदु
वित्त मंत्री निर्मला के बजट में जनसंख्या वृद्धि की चुनौतियों को पैनल बनाने की घोषणा
कमिटी के पास उच्चाधिकार होंगे
कमिटी सरकार को इससे निपटने को अनुशंसा भी कर सकती है
नई दिल्ली 01 फरवरी: सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण और डेमोग्राफिक चेंज के आकलन को एक कमिटी गठित करने का प्रस्ताव किया है। कमिटी के पास उच्च अधिकार होंगे। कमिटी सरकार को इस स्थिति से निटपने को अपनी अनुशंसा भी देगी।
वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि सरकार जनसंख्या वृद्धि और डेमोग्राफिक चेंज से पैदा होने वाली चुनौतियों के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सामाजिक बदलावों को ध्यान में रखते हुए सरकार ये प्रस्ताव कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए ये समिति अपनी अनुशंसा देगी।
गौरतलब है कि देश की जनसंख्या 140 करोड़ से ज्यादा है। भारत जनसंख्या में दुनिया में नंबर वन हो चुका। भारत पिछले साल जनसंख्या में चीन को पछाड़कर नंबर वन बना है। जनसंख्या वृद्धि भारत में भविष्य में मुश्किल समस्या बन सकती है। इसे ध्यान में रख सरकार ने एक समिति का गठन किया है।
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में डेमोग्राफी चेंज का भी जिक्र किया है। यानी जनसंख्या असंतुलन। माना जा रहा है कि सरकार ने इससे दो महत्वपूर्ण चीजों की तरफ अपना ध्यान लगाया है। हाल के दिनों में बढ़ती जनसंख्या पर रोक की बात जोरशोर से उठती रही है। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी इसके लिए सुर में सुर मिलता रहा है।