छात्रा पूजा के हमलावर फरदीन के घर चला बुलडोजर, तीन जेल में, आठ की तलाश

UDHAMSINGH-NAGAR, Kashipur 
 योगी की तरह धामी ने भी उत्तराखंड में चलवाया बुलडोजर,छात्रा पर जानलेवा हमलावर का घर टूटा
उत्तर प्रदेश की ही तरह उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने बदमाशों के घर पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मोहल्ला खालसा निवासी खूब सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि उनकी बीएससी की छात्रा 19 वर्षीय पुत्री पूजा को पक्काकोट मोहल्ले में फरदीन ( पुत्र रिजवान निवासी मोहल्ला खालसा) ने दरांती से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
काशीपुर 16 फरवरी 2024। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अब पुलिस अपराधियों पर पूरी तरह नकेल कसने में जुटी है। ठीक उत्तर प्रदेश तरह उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार को बीएससी की छात्रा पूजा पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले फरदीन के घर पर पुलिस,नगर निगम एवं प्रशासनिक संयुक्त टीम ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण नष्ट कर दिया ।

bulldozer runs on house of Accused who fatally attacked on Girl student in Kashipur
आरोपित के घर पर चला बुलडोजर
बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा पर जानलेवा हमले में बंदी फरदीन (पुत्र रिजवान) के घर पर प्रशासन ने कार्रवाई कर उसके घर का छज्जा और टीन शेड ढहा दिया। कार्रवाई छात्रा पर हुए हमले से जोड़कर देखी जा रही है, हालांकि प्रशासन अतिक्रमण अभियान में हुई कार्रवाई बता रहा है।
बृहस्पतिवार को राजस्व प्रशासन,जिला विकास प्राधिकरण, चकबंदी विभाग और नगर निगम की टीम ने खालसा मोहल्ले में छात्रा पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपित फरदीन के घर पहुंच अतिक्रमण में आ रहे उसके घर की नाप जोख की। कुछ देर बाद गली में बुलडोजर आया,जिसे देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन के आदेश पर फहीम के घर के छज्जे और सीढ़ियां तोड़ दी गईं। घर के परिसर किनारे टीन शेड और बाहर के हिस्से में चाय की भट्टी भी ध्वस्त कर दी गई।
कार्रवाई में पुलिस बल भी था। हालांकि पुलिस के सामने किसी ने विरोध की हिम्मत नहीं की। इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला,कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा,एसआई विपुल मिश्र व सुनील सुतेडी के साथ नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी  अभियान में यह कार्रवाई हुई है।
मुख्य आरोपित पुलिस पकड़ में
विगत 12 फरवरी की शाम चार बजे खालसा मौहल्ला निवासी छात्रा अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तो फरदीन ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। आसपास काम करते पर्यावरण मित्र छात्रा को बचाने दौड़े तो आरोपित भाग निकला। पुलिस का दावा है कि यह हमला एकतरफा हवस में हुआ था। पुलिस ने आरोपित फरदीन और उसके दोस्त रऊफ को उसी रात पकड़ लिया था जबकि हमले के लिए उकसाने वाला भाई आकिब बुधवार को गिरफ्तार हुआ। इस मामले में कई और भागे हुए नामांकितों की पुलिस को तलाश है।
काशीपुर में पहुंच गए बुलडोजर बाबा
छात्रा पर प्राणघातक हमला करने के आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की सूचना पूरे शहर में थोड़ी देर में ही जंगल की आग की तरह फैल गई । कार्रवाई स्थल पर लोग चर्चा करते दिखे कि काशीपुर में भी बुलडोजर बाबा आ गए हैं। इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तरह अपराधियों पर की गई कार्रवाई माना जा रहा है। कार्रवाई का लोग वीडियो बनाते नजर आए।

अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापे
छात्रा पर प्राणघातक हमला करने और उसके बाद परिजनों को मुकदमे वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने से संबंधित मुकदमे में मुख्य आरोपित के परिजन तथा रिश्तेदार भी नामांकित है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापे मारे लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका । कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि भागे आरोपितों की गिरफ्तारी को लगातार प्रयास जारी है।

सोमवार को मोहल्ला खालसा निवासी खूब सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया था कि उनकी बीएससी छात्रा 19 वर्षीय पुत्री पूजा को पक्काकोट मोहल्ले में फरदीन (पुत्र रिजवान निवासी मोहल्ला खालसा) ने दरांती से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे युवती के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई हैं। शोर होने पर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर युवक वहां से भाग गया।

पीड़ित की लिखित शिकायत पर आरोपित मोहल्ला खासला निवासी आरोपित फरदीन व उसके पिता रिजवान,बिलाल,आकिब,अनस,आफरीदी,रउफ, ताजू,फिरोज,बेबी पत्नी रिजवान व साहिल पर धारा 147,307,354,452,323,504, 506 व 3/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा लिखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *