उप्र: बुलडोजर घर पहुंचते ही कार चोरों ने पुलिस को उगला सब कुछ

बुलडोजर घर पहुंचा तो बदमाश ने उगले वाहन चोरी के सारे राज, दो करोड़ के वाहन पुलिस को सौंपे

Moradabad Crime News मुरादाबाद पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करके बेचने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह सरगना पहले कुछ भी बता नहीं रहा था लेकिन जैसे ही घर पर बुलडोजर भेजने की बात आई उसने सारे राज खोल दिए।

पाकबड़ा थाना पुलिस ने 12 आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

मुरादाबाद14अप्रैल, । दिल्ली एनसीआर के साथ ही आस-पास के जनपदों से वाहन चोरी करने के साथ ही काटकर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस मामले में पाकबड़ा पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से दस चोरी की कार और 40 चोरी की गई गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए। बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के साथ ही अमरोहा, रामपुर, बदायूं, सम्भल के साथ ही मुरादाबाद के अलग-अलग थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा के गिंदौड़ा गांव निवासी नसीरुद्दीन उर्फ नासिर गैंग सरगना है। दो साल से यह काम कर रहा था। इसके लिए उसने गांव के बाहर जंगल में गोदाम बनाया था, जहां चोरी के वाहनों को एकत्र करने के साथ ही उनको काटकर बेचता था। नासिर  कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने थाने में बुलडोजर बुला उसे आरोपित के घर में चलाने का निर्देश दिया तो आरोपित ने सभी राज उगल दिए। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई गाड़ियों और पार्ट्स की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।

पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि  पाकबड़ा पुलिस को गाड़ियां चोरी करके कैलसा रोड के गिंदौड़ा गांव के पास बने गोदाम में एकत्र किये जाने की जानकारी मिली थी ।पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान गोदाम से चोरी करके लाई गईं दस कारें और 40 गाड़ियों के कटे हुए पार्टस मिले। पुलिस को नसीरुद्दीन उर्फ नासिर (निवासी गिंदौंड़ा) ने बताया कि वह चोरी के वाहन खरीदकर उन्हें काटकर बेचता है।

लाकडाउन के दौरान उसका संपर्क अमरोहा के डिडौली निवासी मुनवा उर्फ मुन्ना, अली अहमद उर्फ गुप्ता व रिजवान से हुआ था। यें आस-पास के जनपदों के साथ ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से गाड़ी चोरी करके लाते थे, इसके बाद उसे कम दाम में बेच देते थे। गोदाम में रखने के बाद इन गाड़ियों को काटकर इनके पार्ट्स फुटकर दाम में बेचे जाते थे। पहले तीन लोगों के साथ मिलकर काम शुरू किया । फायदा अधिक होने से इस काम में सम्भल जनपद के सहसपुर निगोला निवासी मुहम्मद सालिम, जुम्मा, शाने आलम भी चोरी की गाड़िया लाकर बेचने लगे ।

पुलिस ने नसीरुद्दीन से पूछताछ कर शाहिद( निवासी पायती खुर्द थाना डिडौली जनपद अमरोहा), रियाजुल (निवासी पतई खालसा थाना डिडौली जनपद अमरोहा), इमरान (निवासी चौधरपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा), फुरकान( निवासी उत्तमपुर बहलोलपुर निवासी मझोला जनपद मुरादाबाद), अरमान (निवासी पतई खालसा थाना डिडौली जनपद अमरोहा ) को गिरफ्तार किया । एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि केस में अभी छह आरोपित भागे हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

इलेक्ट्रिशियन और आटो चालक बनकर खोजते थे ग्राहक

आरोपित नासिर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह वाहनों के एसी सही करने के साथ ही लोगों के घरों के एसी भी सही करने जाता था। इस दौरान वह लोगों के घरों में गाड़ियों को देखकर उन्हें नए पार्ट्स लेने की सलाह देता था। वहीं मझोला थाना क्षेत्र के उत्तमपुर बहलोलपुर गांव निवासी फुरकान दिन में आटो चलाता था। इस दौरान वह वाहन चालकों से संपर्क करके उन्हें सस्ते दामों वाहनों के पार्ट्स बेचता था। इसमें उसे कमीशन दिया जाता था।

भागे आरोपितों के नाम और पते

1-शाने आलम (निवासी सहसपुर निगोला ,थाना असमोली, जनपद सम्भल)

2-मुनवा उर्फ मुन्ना (निवासी चौधरपुर ,थाना डिडौली ,जनपद अमरोहा)

3-अली अहमद उर्फ गुप्ता (निवासी चौधरपुर ,थाना डिडौली, जनपद अमरोहा)

4-रिजवान (निवासी चौधरपुर ,थाना डिडौली, अमरोहा)

5-सलीम (निवासी गरीबा ,थाना कोतवाली, सम्भल)

6-जुम्मा (निवासी जगत ,थाना कोतवाली, सम्भल)

 

बुलडोजर लेकर दबिश देने पहुंची पुलिस, आरोपी ने खुद थाने आकर किया सरेंडर, कहा-साहब मैं हाजिर हूं

आजमगढ़ जिले में भी अपराधियों को बुलडोजर का डर सताने लगा है। अवैध शराब मामले में भागे आरोपित ने बुलडोजर के डर सरेंडर कर दिया। पुलिस उसके घर पर बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची थी।

बुलडोजर लेकर दबिश देने पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज आजमगढ़ जिले में बुलडोजर के डर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी ने बुलडोजर के डर से खुद थाने में आकर सरेंडर कर दिया। थानेदार से कहा कि साहब मैं हाजिर हूं। मेरा घर बुलडोजर से मत गिराइए। मामला बरदह थाने का है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की दूसरी पारी शुरू होते ही अपराधियों में बुलडोजर का खौफ फिर से दिखने लगा है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है और इसके चलते कई अपराधी बीते दिनों में खुद को थाने में सरेंडर किया है। पिछले कुछ दिनों में कई अपराधियों के तख्ती लटकाकर आत्मसमर्पण करने के लिए थाने में पहुंचने के मामले भी सामने आए हैं।

अवैध शराब मामले में कई माह से था भागा हुआ

बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव निवासी राधेश्याम यादव महीनों से भागा हुुुुआ था। अवैध शराब की पैकिंग मामले में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा है। कई बार पुलिस हाजिर होने को उसके घर नोटिस दे चुकी । फिर भी वह हाजिर नहीं हो रहा था। जिस पर बरदह थाना पुलिस आरोपित के घर पर बुलडोजर लेकर कार्रवाई को पहुंच गई।

बुलडोजर घर पहुंचते ही आरोपित राधेश्याम यादव भाग कर थाने पहुंचा। यह कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया कि साहब मै हाजिर हो गया हूं। मेरा घर मत गिराइए। फिलहाल पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है और बुलडोजर चलने के पहले ही रूक गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *