‘सांड से युद्ध पर मुआवजा’ के बाद नेटीजन ने ली समाजवादी पार्टी की मौज

‘अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करने वाले पत्रकारों को 2 BHK फ्लैट देगी सपा सरकार’: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर का सच

क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सपा की घोषणाओं का सच (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नाम से तरह-तरह की घोषणाएँ वायरल हो रही हैं। जानिए क्या है सच। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में आइए, आपको बताते हैं कि किस तरह की घोषणाएँ वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही एक घोषणा में लिखा है, “कन्या से एक वर्ष के अफेयर के बाद ब्रेकअप होने पर कन्या पर किए गए खर्चे का मुआवजा देगी सपा सरकार”। अखिलेश यादव के पोस्टर और सपा के चुनाव चिह्न के साथ ये तस्वीर वायरल हो रहे हैं।

साथ ही उत्तर प्रदेश का नक्शा भी इस पोस्टर में बना हुआ है। एक अन्य ऐसी ही पोस्टर में लिखा है, “चार से अधिक प्रेमिका होने होनहार लड़कों को हर महीने 8000 रुपए गुजारा-भत्ता देगी सपा सरकार।” एक अन्य पोस्टर में लिखा है, “आयकर विभाग द्वारा दीवार तोड़ कालाधन जब्त होने वालों को प्लास्टर कर के पुताई कराएगी समाजवादी सरकार”। एक और पोस्टर में लिखा है, “अखिलेश यादव के लिए चुनाव में प्रचार-प्रसार करने वाले पत्रकारों को 2 BHK फ़्लैट देगी सपा सरकार।”

वहीं एक अन्य पोस्टर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस पर लिखा है, “प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को 5 लाख रुपए देगी सपा सरकार।” इस ट्वीट के बाद पूछ रहे हैं कि क्या जिन्होंने 2-3 बार प्यार में धोखा खाया है, उन्हें उसी हिसाब से रुपए मिलेंगे? एक अन्य पोस्टर में टेढ़ी नाक होने तक पर सपा सरकार द्वारा 5 लाख रुपए दिए जाने की बात कह दी गई। इस पर एक व्यक्ति ने पूछा कि उसका तो पूरा शरीर टेढ़ा है, तो फिर उसे कितने रुपए मिलेंगे?

असल में वायरल हो रही ये सभी घोषणाएँ सही नहीं हैं और लोग हँसी-मजाक में समाजवादी पार्टी की एक घोषणा पर तंज कसते हुए उसी पोस्टर का टेक्स्ट एडिट कर के ये चीजें शेयर कर रहे हैं। जिस पोस्टर का मजाक बनाया जा रहा है वो असली है और उसे सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से पोस्ट करते हुए लिखा था, “साँड़ से लड़ कर दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख रुपए का मुआवजा देगी सपा सरकार।” लोगों ने इस घोषणा का मजाक बनाते हुए लोगों ने ऊपर की अन्य घोषणाएँ शेयर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *