उप्र विस चुनाव चरण दो: बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करते दो बंदी
यूपी वोटिंग में बुर्का कंट्रोवर्सी:BJP का आरोप- बुर्के की आड़ में हो रहा फर्जी मतदान; शिकायत के बाद रामपुर में 2 महिलाएं गिरफ्तार
लखनऊ से आदित्य तिवारी/रामपुर से शन्नू खान
UP में सेकेंड फेज में 61.8% वोटिंग:सपा के गढ़ में मुस्लिम बहुल सीटों पर 11% ज्यादा मतदान; बुर्का, फर्जी वोटिंग और EVM के लिए हुआ घमासान
लखनऊ/ रामपुर 14फरवरी। उत्तर प्रदेश में फर्स्ट फेज की तरह दूसरे फेज में भी फर्स्ट क्लास वोटिंग हुई। दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 61.8% वोट डाले गए। 3 मुस्लिम बहुल सीटों पर 72% से ज्यादा वोटिंग हुई यानी करीब 11% ज्यादा। वोटिंग के दौरान बुर्का, फर्जी वोटिंग, EVM और बयानों को लेकर घमासान हुआ।
वोटिंग के बीच मोदी-योगी के बयान
वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में चुनावी रैली की। उन्होंने सपा पर तंज कहा। कहा कि अगर इनका बस चलता तो ये कानपुर और दूसरे इलाकों को माफियागंज मोहल्ला बना देते। मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग पर वे बोले- मेरी मुस्लिम बहनें मन बनाकर बिना शोर-शराबे के आशीर्वाद देने घर से निकल रहीं हैं।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच एक इंटरव्यू में कहा कि आस्था को देश और संस्थानों पर लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा- मैं सभी को भगवा पहनने का आदेश नहीं दे सकता। स्कूलों में तो ड्रेस कोड होना चाहिए।
वोटिंग ट्रेंड बना भाजपा के लिए चुनौती
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच सेकेंड फेज भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन 9 जिलों में 50% से ज्यादा वोटर्स मुस्लिम हैं। आंकड़ों के एनालिसिस से पता चला कि 2017 में मुस्लिम उम्मीदवारों में आपस टकराव की वजह से भाजपा को 38 सीटों पर सीधा फायदा मिल गया था। इस बार मुस्लिम बहुल 18 सीटों में 8 पर 55% से ज्यादा और 10 पर 40-50% के बीच मुस्लिम वोटर हैं। इनमें से 3 पर 72% से ज्यादा वोट पड़े यानी ओवरऑल 61.8% से करीब 11% ज्यादा।
बुर्के में फर्जी वोटिंग करते दो गिरफ्तारियां
रामपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ने बुर्का पहन रखा था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों मां-बेटी हैं और इन पर केस दर्ज किया जाएगा। इस घटना से पहले ही भाजपा ने लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की शिकायत की थी। कहा था कि इनकी पहचान निश्चित की जाए और ऐसी वोटिंग को रोका जाए।
मारपीट, पथराव और फिर लाठीचार्ज
मुरादाबाद में सपा और बसपा समर्थकों के बीच मारपीट और पथराव हुआ। इसके बाद प्रधान समेत 5 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सहारनपुर में में समाजवादी पार्टी और भाजपा के समर्थकों में लड़ाई हुई है। अमरोहा में सपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। शाहजहांपुर में मतदान के दौरान हंगामा कर रहे BJP कार्यकताओं की पुलिस से झड़प हो गई। कुछ जगहों पर पुलिस को हालात संभालने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
सपा का चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सहारनपुर में बेहट के बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है। यह भी कहा कि जिन महिलाओं को कम दिखता है या नहीं दिखता है, उनका वोट मतदान अधिकारी खुद डाल रहे हैं।
कई जिलों में सुबह से ही वोटिंग का उत्साह दिखा। बुजुर्ग भी इसमें पीछे नहीं रहे।
यह फोटो मुरादाबाद का है, जहां वोटिंग लाइन में लगे मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग हुई।
शाहजहांपुर में ITBP के जवान बुजुर्ग को गोद में वोटिंग के लिए ले जाते हुए।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट डाला।
मुरादाबाद के पोलिंग बूथ के बाहर मतदान के लिए लगी लंबी लाइन
विकास और रोजगार मुद्दा नहीं बने। आखिरी दौर तक नेताओं का भाषण जिन्ना, मुसलमान, आतंकी, गुंडे, मंदिर-मस्जिद के इर्द-गिर्द रहा। कुल मिलाकर वोटों के ध्रुवीकरण की पूरी कोशिश की गई।
इन 55 सीटों पर हुई वोटिंग
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहरन (सु), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सु), बढ़ापुर, धामपुर, नटहौर (सु), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), धनौरा (सु), नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (सु), बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां (सु), शाहजहांपुर, ददरौल।
यूपी में 5 बजे तक ओवरऑल 60.44% मतदान : 18 सीटों में से 3 पर 72% से ज्यादा वोटिंग,आजम खां की सीट पर सबसे कम वोटिंग
उत्तर प्रदेश में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच बुर्का कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। रामपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ने बुर्का पहन रखा था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों मां-बेटी हैं और इन पर केस दर्ज किया जाएगा। इस घटना से पहले ही भाजपा ने लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की शिकायत की थी।
फर्जी महिला वोटर्स पर केस दर्ज होगा
रामपुर में फर्जी वोटिंग करते हुए पकड़ी गई दोनों महिलाओं पर केस दर्ज किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि दोनों मां-बेटी हैं। इनमें से एक ने फर्जी वोट डाल भी दिया था। रवींद्र कुमार ने दूसरों को भी चेतावनी दी कि कोई ऐसा ना करे, क्योंकि मतदान कर्मी ट्रेंड हैं और कोई फर्जी वोटिंग नहीं हो सकती। पकड़ी गई महिलाओं के नाम मुस्कान और रानी हैं
भाजपा ने खत लिखकर की आयोग से शिकायत
भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे खत में शिकायत की-
आज हो रहे मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान निश्चित करने के लिए बूथों पर महिला पुलिसकर्मी और चुनाव कर्मी तैनात किए जाएं, क्योंकि पर्दे की आड़ में फर्जी मतदान हो रहा है। साफ और निष्पक्ष मतदान जरूरी है। ऐसे में इस तरह का मतदान तुरंत रोका जाना चाहिए।
भाजपा ने दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान ही फर्जी मतदान की शिकायत की है।
सेकेंड फेज का वोटिंग ट्रेंड भाजपा के लिए चुनौती
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच सेकेंड फेज भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन 9 जिलों में 50% से ज्यादा वोटर्स मुस्लिम हैं। 11 बजे तक का वोटिंग ट्रेंड बता रहा है कि मुस्लिम बहुल 12 फीसदी सीटों पर दूसरी जगहों के मुकाबले 3% ज्यादा वोटिंग हो रही है। 11 बजे तक 9 जिलों में कुल 23.03% वोटिंग हुई और मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर 26.32% वोट पड़े।
बदायूं के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बूथ पर बुर्का पहनकर वोट डालने पहुंचीं महिला वोटर्स।
मतदान के बाद हाथ पर लगी स्याही दिखलाती मुस्लिम वोटर्स
बदायूं के एक बूथ की तस्वीर जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं वोट डालने पहुंचीं।