पुलिस महिला दरोगा को कुचलने वाला बस चालक बंदी,जेल
दारोगा मौत मामला, पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल – dehradun Woman Asi Death Case
dehradun Woman Asi Death Case देहरादून में महिला दारोगा की मौत के मामले में पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ नए कानून में मुकदमा दर्ज किया है.
dehradun Woman Asi Death Case
महिला दारोगा मौत मामले में पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार (PHOTO- DEHRADUN POLICE)
देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर फ्लाईओवर पर कांवड़ ड्यूटी में शनिवार सुबह देहरादून से हरिद्वार जा रहीं महिला दारोगा कांता थापा सड़क दुर्घटना मौत मामले में आरोपित बस चालक हरि ओम को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नए कानून में भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा-106 (1)125, 125(B)281 और 324 (4)BNS में मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि करिशका मोहन थापा निवासी आवासीय परिसर थाना कैंट ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माता कांता थापा (निवासी वसुंधरा विहार भगवान पुर थाना मुखानी नैनीताल हाल निवास सरकारी अवास थाना कैंट), जो पुलिस विभाग में अपर उप निरिक्षक के पद पर थाना बड़कोट उत्तरकाशी में नियुक्त थीं और कांवड़ ड्यूटी के लिए आई थीं, शनिवार सुबह महिला कॉन्स्टेबल शकुतंला थाना कैंट देहरादून के साथ स्कूटी से ड्यूटी को सुबह हरिद्वार जा रही थीं.
शिकायत के मुताबिक, जब वह अजबपुर फ्लाईओवर हरिद्वार रोड पर पहुंची तो पीछे से आ रहे वोल्वो बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कांता थापा को गंभीर चोटें आई, इससे उनकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि महिला कॉन्स्टेबल शकुंतला को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने मृतका की बेटी की लिखित शिक़ायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौके से ड्राइवर को पकड़ लिया था. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में वोल्वो बस को अपने कब्जे में लेते हुए वाहन चालक हरिओम (निवासी रूपनगर पंजाब) को संबंधित धाराओं में बंदी कर न्यायालय लें जाया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
TAGGED:
एएसआई कांता थापा मौत मामला
ASI KANTA THAPA DEATH CASE
सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत
देहरादून में बस और स्कूटी की टक्कर
DEHRADUN WOMAN ASI DEATH CASE