जोशी ने देखा अतिवृष्टि से टपकेश्वर और भीतरली गांव में नुकसान, अधिकारियों को निर्देश
*फ़ोटो: बारिश से हुए टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र तथा भीतरली गांव में हुए नुकसान का स्थलीय करते मंत्री गणेश जोशी।*
*मंत्री ने बारिश से कृषि भूमि को नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा राशि देने के अधिकारियों को दिए निर्देश।*
देहरादून, 09 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बीते सोमवार को भारी बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने मौके पर जाकर मौका मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि टपकेश्वर हमारा आस्था का केंद्र है। उन्होंने अधिकारियों को स्थायी समाधान और दीर्घकालिक योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मंत्री जोशी ने बीती देर रात भारी बारिश से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के रिखौली गांव में सड़क मार्ग बहने से रिखौली गांव का राजधानी से संपर्क कटा पाया। मंत्री ने निरीक्षण में उपस्थित अधिकारियों को पुलिया के निर्माण का शीघ्र इस्टीमेट बना कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने भीतरली गांव में भी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जिन लोगों के मकान के अतिरिक्त कृषि भूमि में भी नुकसान हुआ है, उनके कृषि भूमि तथा मकान इत्यादि को हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा राशि की कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।