कै. प्रतीक आचार्य राज. इंटर कालेज डोभाल वाला को मिला सभागार
देहरादून 01 फरवरी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने अमर शहीद कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला में रु0 33 लाख की धनराशि से नवनिर्मित बहुउद्देशीय साभागार-हाल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकगणों को भी सम्मानित किया । ,साथ ही स्वच्छ दून निर्माण में स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु स्थानीय सुपरवाइजर श्री सुंदर को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से सभागार हॉल के निर्माण से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एक्स्ट्रा को-करिकुलर एक्टिविटीज एवं अन्य एक्टिविटीज हेतु उपयुक्त स्थान की प्राप्ति सुनिश्चित हुई है । साथ-ही-साथ उन्होंने पॉलिथीन मुक्त दून निर्माण हेतु सभी छात्र छात्राओं को संकल्प लेने को कहा। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि हम सबको मिलकर देहरादून स्वच्छ एवं स्मार्ट दून का निर्माण करना है। अतः हम सभी को स्वच्छता की शुरुआत घर एवं आसपास के क्षेत्र से करनी होगी। साथ ही उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु समस्त देहरादून वासियों से एक्टिव पार्टिसिपेशन की अपील भी की और विश्वास जताया कि निश्चित रूप से स्वच्छता के प्रसार के साथ देहरादून की रैंकिंग बेहतर साबित होगी और हमारा नगर देहरादून राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित करेगा।
अंत में उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता की। इस अवसर पर विधायक मसूरी गणेश जोशी , वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी, स्थानीय पार्षद रमेश बुटोला , श्री सत्येंद्र नाथ, कॉलेज के प्राचार्य गण एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।