स्वाति मालीवाल पिटाई में केजरीवाल के पीए पर मुकदमा
केजरीवाल के PA बिभव पर FIR, स्वाति मालीवाल को थप्पड़ और लात से मारा, बोलीं- उस दिन बहुत बुरा हुआ..
Swati Maliwal assault case: दिल्ली पुलिस ने CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में गुरुवार देर रात FIR दर्ज कर ली. इससे पहले दोपहर में दिल्ली पुलिस के दो अफसरों ने मालीवाल से उनके आवास पर जाकर बयान दर्ज किया था. आरोप है कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की.
नई दिल्ली 16 मई 2024.: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को कथित तौर पर हुई बदसलूकी व मारपीट मामले को दिल्ली पुलिस ने देर रात FIR दर्ज कर ली. इसमें केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार, स्वाति ने शिकायत में बताया है कि बिभव ने गाल पर चांटे मारे. पेट के हिस्सों में मारा और शरीर के निचले हिस्से पर भी लात मारी है.
पुलिस ने बिभव कुमार पर IPC की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (अपमान करने के इरादे से शब्द संकेत या कृत्य), 323 (हमला) ) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. इससे पहले गुरुवार दोपहर तकरीबन 1.30 बजे दिल्ली पुलिस के दो उच्चाधिकारियों स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट महिला एडिशनल डीसीपी ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने बडे अफसरों के साथ मीटिंग की. फिर देर रात FIR दर्ज की गई.
13 मई को हुई थी घटना : स्वाति मालीवाल ने घटना के बाद दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर पीसीआर कॉल की थी. इसके बाद वह सिविल लाइन थाने भी गई थी. तब वो यह कहकर लौट गईं थीं कि बाद में शिकायत दर्ज करवाएंगी. स्वाति ने पीसीआर कॉल कर आरोप लगाया था कि उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने मारपीट की. इसके बाद दिल्ली पुलिस के बड़े अफसर हाई प्रोफाइल मामले के चलते पूरी हरकत में आ गए. नॉर्थ जिला डीसीपी एमके मीणा ने घटना के कुछ घंटे बाद स्पष्ट किया कि मैडम आईं थी और बिना शिकायत दिए चली गईं.
घटना के तीन दिन बाद सामने आईं स्वाति
विभव कुमार और स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने आज तीसरे दिन X पर लिखा-“मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें.”
इस मामले ने पूरा राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. भाजपा दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूरी तरह से हमलावर है. लोकसभा चुनाव के बीच इस मुद्दे ने भाजपा के आप पार्टी पर राजनीतिक हमलों को और हवा दे दी है. उधर, एनसीडब्लू चीफ रेखा शर्मा की ओर से भी एक ट्वीट शाम में किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘शाबाश, स्वाति जयहिंद. हमें दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.’
बता दें, इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मालीवाल के आरोपों पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को बुलाया था. उनकी सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होनी है. मंगलवार को आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. केजरीवाल ने इस पूरी घटना को संज्ञान में लिया है. इसमें वो सख्त कारवाई करेंगे. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है.
विभव कुमार और केजरीवाल
खबर है कि वो सिर्फ़ पिटी नहीं हैं
उसने भी पलट के मुँह पर दो मारे हैं
सबके सामने
पीटने वाले को नहीं
पिटवाने वाले कोशीशमहल की दीवारों ने उस दिन बहुत कुछ देखा है और बहुत कुछ सुना है
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 15, 2024
स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस, मेडिकल के लिए आधी रात में गईं एम्स
दिल्ली मुख्यमंत्री के घर पर कथित बदसलूकी केस में अब स्वाति मालीवाल ने बड़ा कदम उठाया है और दिल्ली पुलिस को अपना बयान लिखित में दर्ज कराया है
मालीवाल के घर पर चार घंटे रुकी थी पुलिस
आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस को अपनी लिखित शिकायत दी है। इसको लेकर आज दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची, उनसे पुलिसकर्मियों ने 4 घंटे पूछताछ कर राज्यसभा सांसद का बयान अंकित किया।
आज स्वाति ने तीन दिन बाद लिखित बयान दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ राज्यसभा सांसद के घर पहुंचे और वहां 4 घंटे रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया है केस
स्वाति मालीवाल के लिखित बयान के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है। दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर लिख ली। स्वाति मालीवाल का मेडिकल भी होगा, जिसके लिए देर रात राज्यसभा सांसद दिल्ली के एम्स अस्पताल भी पहुंची हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग पहले ही भेज चुका है नोटिस
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को बुलाया है, और स्वाति मालीवाल की लिखित अर्जी के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आज लखनऊ में मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस पर सवाल किया गया था लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी थी। उनके साथ विभव कुमार भी था।
पहली बार यह मामला 13 मई को सामने आया था, जब दिल्ली पुलिस की पीसीआर को एक कॉल आया था, जिससे पता चला था कि मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हुई। इसके कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन तब उन्होंने कोई शिकायत नहीं लिखाई थी।
संजय सिंह ने स्वीकारी थी बदसलूकी की बात
इसके बाद 14 मई को स्वाति मालीवाल के साथी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वीकारा था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल से अभद्रता हुई थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना की निंदा भी की थी।
उन्होंने कहा था कि सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री कख पीए बिभव कुमार वहां पहुंचा और उनसे अभद्रता की।
TAGGED:
MALIWAL ASSAULT CASE
MALIWAL STATEMENT IN ASSAULT CASE
SWATI MALIWAL KEJRIWAL
स्वाति मालीवाल मारपीट केस बयान दर्ज
SWATI MALIWAL ASSAULT CASE