केरल कांग्रेस में भी यौनशोषण:आरोप लगाते ही सिमी रोजबेल जॉन निष्कासित
‘केरल कांग्रेस में भी होता है कास्टिंग काउच’, महिला नेता ने लगाए गंभीर आरोप… पार्टी ने किया निष्कासित
केरल कांग्रेस की नेता सिमी रोजबेल जॉन ने एक रीजनल चैनल से बातचीत में कहा कि महिलाओं का शोषण सभी क्षेत्रों में हो रहा है, यहां तक कि कार्यस्थलों और राजनीति में भी. मेरी पार्टी की कई साथी महिलाओं ने मेरे साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं. मैं हमेशा उन्हें सलाह देती हूं कि वे नेताओं से मिलने अकेले न जाएं, अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को साथ लेकर जाएं.
केरल कांग्रेस की नेता सिमी रोजबेल जॉन ने अपनी पार्टी में कास्टिंग काउच का आरोप लगाया.
एर्नाकुलम,01 सितंबर 2024,(शिबिमोल)मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों को लेकर मचे बवाल के बीच केरल कांग्रेस की एक महिला नेता ने अपनी पार्टी में भी कास्टिंग काउच होने का दावा किया है. एर्नाकुलम की कांग्रेस नेता सिमी रोजबेल जॉन ने एक रीजनल न्यूज चैनल से बात करते हुए दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में ‘कास्टिंग काउच’ जैसी स्थिति कांग्रेस पार्टी के अंदर भी हो रही है और महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुरुष नेताओं के शोषणकारी व्यवहार का सामना करना पड़ता है. इन आरोपों के बाद केरल कांग्रेस उल्टा सिमी को ही पार्टी से निकाल दिया.
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं का शोषण सभी क्षेत्रों में हो रहा है, यहां तक कि कार्यस्थलों और राजनीति में भी. पार्टी की कई साथी महिलाओं ने मेरे साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं. मैं हमेशा उन्हें सलाह देती हूं कि वे नेताओं से मिलने अकेले न जाएं, अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को साथ लेकर जाएं. मेरे पास ऐसे कई सबूत हैं जो उचित समय पर सामने आएंगे.’ सिमी रोजबेल ने कहा कि केरल कांग्रेस में मौका पाने के लिए महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को शोषण का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
पार्टी में केवल शीर्ष नेताओं के करीबियों को ही मौका
उन्होंने दावा किया कि यदि महिलाएं पुरुष नेताओं को ‘प्रभावित’ करने में सफल हो जाती हैं तो वे प्रतिभा और अनुभव के बिना भी शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती हैं. उन्होंने केरल कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि पार्टी में केवल उन नेताओं के करीबी लोगों को ही मौके मिलते हैं. सिमी ने सांसद जेबी माथेर का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि कुछ सदस्यों को कांग्रेस में अनुचित सम्मान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब माथेर को युवा कांग्रेस का अखिल भारतीय सचिव बनाया गया था, और जब वह आठ साल पहले महिला कांग्रेस में शामिल हुई थीं, तब भी वह चुप रही थीं.
कार्रवाई करने वाले नेताओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार
उन्होंने कहा कि केपीसीसी (KPCC) में कितनी महिलाओं को इसी तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ता है और जिन नेताओं ने आरोपितों पर कार्रवाई की, उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है. जबकि जिन पर आरोप लगे हैं, उन्हें शीर्ष नेताओं का समर्थन प्राप्त है. हालांकि, केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने सिमी रोजबेल जॉन के आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने रोजबेल का हमेशा समर्थन किया.. उन्होंने कांग्रेस में कई पदभार संभाले हैं.’
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने कहा कि पार्टी की महिला विंग ने सिमी रोजबेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि केपीसीसी महिला विंग के दायर मामले की जांच करेगी. वहीं, सीपीआईएम ने रोजबेल के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. सीपीआईएम के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि कांग्रेस हमारी पार्टी पर आरोप लगाती है कि कुछ नेताओं का एक शक्तिशाली समूह है, जो सभी फैसले करता है. अब अपनी ही महिला नेता के लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस क्या कहना चाहेगी?
सिमी रोजबेल के आरोप निराधार हैं: एमवी गोविंदन
एमवी गोविंदन ने कहा, ‘कांग्रेस में ही एक महिला नेता कह रही हैं कि उस पार्टी में एक पावर ग्रुप है और महिला नेताओं को रैंक में ऊपर उठने को पार्टी नेताओं के समर्थन की जरूरत है.’ कांग्रेस नेता के सुधाकरन ने कहा, ‘सिमी ने राज्य के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ घटिया टिप्पणी की है. उनके आरोप निराधार हैं.’ उन्होंने एमवी गोविंदन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘ईपी जयराजन सीपीआईएम में समस्याओं को छिपा रहे हैं. पिनाराई विजयन के लिए उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की थी. त्रिशूर में सीपीआईएम ने भाजपा के पक्ष में वोट डलवाए.’
TOPICS:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
केरल