CBSE 10 वीं परिणामों में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर

CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी:99.04% स्टूडेंट्स पास, लड़कों के मुकाबले 0.35% ज्यादा लड़कियां पास; त्रिवेंद्रम रीजन टॉप, अजमेर 5वें और भोपाल 9वें नंबर पर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं के 21 लाख छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने मंगलवार दोपहर 12 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पास होने वाले लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत 0.35% ज्यादा रहा है।

CBSE के मुताबिक 57 हजार 824 स्टूडेंट्स को 95% से ज्यादा मार्क्स मिले हैं। वहीं 2 लाख छात्रों का स्कोर 90 से 95% के बीच रहा है। 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 13 हजार 767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 20 लाख 97 हजार 128 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं 16 हजार 639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी तैयार नहीं हुआ है। इनका रिजल्ट जारी करने की तारीख बाद में बताई जाएगी।

रीजन वाइज देखें तो 99.99% रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर रहा है। अजमेर रीजन 99.88% रिजल्ट के साथ पांचवें और भोपाल रीजन 99.47% के साथ 9वें नंबर पर रहा है।

16 रीजन में साउथ के 3 अव्वल, दिल्ली 14वें नंबर पर

रीजन रिजल्ट
त्रिवेंद्रम 99.99%
बेंगलुरु 99.96%
चेन्नई 99.94%
पुणे 99.92%
अजमेर 99.88%
पंचकूला 99.77%
पटना 99.66%
भुवनेश्वर 99.62%
भोपाल 99.47%
चंडीगढ़ 99.46%
देहरादून 99.23%
प्रयागराज 99.19%
नोएडा 98.78%
दिल्ली वेस्ट 98.74%
दिल्ली ईस्ट 97.80%
गुवाहाटी 90.54%

छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट

cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। मेरिट इस बार भी जारी नहीं की गई है, क्योंकि कोरोना के चलते परीक्षा करवाए बिना ही इंटरनल असेसमेंट और सालभर में हुए अलग-अलग टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।

 

उमंग ऐप, SMS से भी रिजल्ट जान सकते हैं

स्टूडेंट्स उमंग ऐप और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद वहां मौजूद ऑप्शन में CBSE सिलेक्ट कर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें CBSE10 < ROLLNUMBER > < ADMITCARDID > टाइप कर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। जिसके बाद आपको रिजल्ट पता चल जाएगा।

डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट

इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स SMS के जरिए दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2021: गलत जानकारी देने पर दून रीजन के चार स्कूलों का रिजल्ट रुका

कोरोनाकाल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट पिछली कक्षाओं के आधार पर तैयार किया है।

लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। लेकिन देहरादून रीजन के चार स्कूलों को बोर्ड रिजल्ट के लिए अभी भी इंतजार करना होगा। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड के पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड करने के चलते दून रीजन के चार स्कूलों का रिजल्ट रोक दिया गया है।

कोरोनाकाल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार बोर्ड परिक्षाओं को रद्द किया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट पिछली कक्षाओं के आधार पर तैयार किया है्, लेकिन बोर्ड के पोर्टल पर छात्रों से जुड़ी जानकारी जैसे रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, जिला या राष्ट्रीय स्तर का डाटा या विषयवार नंबर गलत भरने पर बोर्ड की ओर से महाश्री विद्या मंदिर रामपुर, सेंट एजीएम स्कूल सहारनपुर, हैप्पी होम कोटद्वार और एस पब्लिक स्कूल रुड़की का रिजल्ट जारी नहीं किया गया।

छात्रों का रिजल्ट जारी न होने से परेशान स्कूल प्रबंधकों ने सीबीएसई के कार्यालय से संपर्क किया तो उन्हें बोर्ड की ओर से बताया गया कि आपकी ओर से जानकारी गलत देने के चलते छात्रों का रिजल्ट रोका गया है। बोर्ड की ओर से इन सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल पर सही डाटा उपलब्ध कराया जाए। जिसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

छोटी सी गलती को भी ऑनलाइन पोर्टल पर पकड़ लिया जाता है। ऐसे में छात्रों के हितों को देखते हुए ही रीजन के चार स्कूलों का रिजल्ट को रोका गया है। इस संबंध में छूटे हुए स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। सही डाटा मिलने के बाद स्कूल का रिजल्ट सप्ताह भर में जारी किया जाएगा।

– रणबीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई

99.23 फीसदी रहा दून रीजन का रिजल्ट

देहरादून रीजन का रिजल्ट 99.23 फीसदी रहा। बता दें कि कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया था। जिसके बाद आंतरिक मूल्यांकन और सीबीएसई द्वारा तैयार रिजल्ट फॉर्मूले के आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग की गई है।

ऐसे में इस बार न तो कोई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और न ही बोर्ड सीबीएसई 10वीं के टॉपर की घोषणा करेगा। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को सूचित कर दिया गया है। बोर्ड परिणाम को लेकर इस बार छात्रों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है। एसजीआरआर रेस कोर्स की प्रधानाचार्य प्राची जुयाल ने बताया कि बच्चों को रिजल्ट जारी होने की सूचना दे दी गई है।

CBSE 10th Result 2021: दून संभाग के 45 केवि का 100 फीसदी रहा रिजल्ट, देहरादून की निहारिका को 98.8 फीसदी अंक

निहारिका ने बताया कि बचपन से बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का सपना था। इसके लिए तैयारियां भी बहुत की थी। पिछली कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन रहने के चलते बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों का फल मिला है।

दून संभाग की टॉपर निहारिका

देहरादून संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयों का बोर्ड परिणाम 100 फीसदी रहा। देहरादून में हाथीबड़कला नंबर-1 की छात्रा निहारिका कौर ने 99.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया। संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयों के कुल 4433 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया। जिनका परिणाम 100 फीसदी रहा।

निहारिका ने बताया कि बचपन से बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का सपना था। इसके लिए तैयारियां भी बहुत की थी। पिछली कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन रहने के चलते बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों का फल मिला है। निहारिका डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती है। निहारिका की मां प्रतिभा और पिता पवन कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

केवि संगठन की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि पूरे संभाग में 99.6 फीसदी अंक हासिल कर हाथीबड़कला नंबर-1 की ही छात्रा प्रिया रावत ने दूसरा और 99.4 फीसदी अंक हासिल कर मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

मिरेकल ने रोशन किया एनआईईपीवीडी का नाम
10वीं की बोर्ड परीक्षा में मिरेकल ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) का नाम रोशन किया। शीतल कुमारी ने 97.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे और स्पर्श माहेश्वरी ने 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर जगह बनाई। संस्थान के निदेशक हिमांग्शु दास ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में ब्यूटी कुमारी ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला और अशोक ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अजितेश ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोटद्वार किया टॉप

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हेरिटेज एकेडमी के अजितेश कुकरेती ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोटद्वार टॉप किया है। डीएवी पब्लिक स्कूल की साक्षी थपलियाल और बलूनी पब्लिक स्कूल के विजय बिष्ट ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोटद्वार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

वही, डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री सैनी 99.2 प्रतिशत अंक के साथ कोटद्वार में तीसरे स्थान पर रही। मंगलवार को परीक्षा परिणाम आते ही परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर खुशी मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *