CCS समेत महत्वपूर्ण मंत्रालय और लोस अध्यक्ष अपने पास
CCS मंत्रालय जिनका पोर्टफोलियो चाह रहे थे नीतीश-नायडू… लेकिन BJP ने किया इनकार
टीडीपी और जेडीयू इस चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं, तो ये दोनों दल केंद्र में मंत्रालय भी बड़ा चाहते थे. लेकिन भाजपा ने दृढ़ता से अपनी बात रखते हुए सहयोगी दलों से कहा कि वह गठबंधन धर्म निभाएगी, लेकिन सिर झुकाकर सरकार नहीं चलाएगी.
गृह, रक्षा, वित्त, विदेश जैसे CCS वाले महत्वपूर्ण मंत्रालय भाजपा अपने पास रखेगी।
नई दिल्ली,09 जून 2024,
नरेंद्र मोदी आज शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. अपने पिछले दो कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूर्ण गठबंधन वाली सरकार चलायी थी. इस बार वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. अब सरकार गठबंधन की है तो केंद्रीय मंत्रिपरिषद में सहयोगी दलों को भी प्रतिनिधित्व देना ही पड़ेगा. इसे लेकर बीजेपी और एनडीए में शामिल अन्य दलों के बीच सबकुछ तय हो गया है. एनडीए में बीजेपी के बाद टीपीडी और जदयू सबसे बड़े दल हैं. इनके क्रमश: 16 और 12 सांसद हैं. एक तरह से कह सकते हैं कि इन दोनों दलों के सहयोग के बिना एनडीए के लिए केंद्र में सरकार बनाना मुश्किल होता.
ADVERTISEMENT
PlayUnmute
Fullscreen
टीडीपी और जेडीयू इस चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं, तो ये दोनों दल केंद्र में मंत्रालय भी बड़ा चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने दृढ़ता से अपनी बात रखते हुए सहयोगी दलों से कहा कि वह गठबंधन धर्म निभाएगी, लेकिन सिर झुकाकर सरकार नहीं चलाएगी. शायद इसीलिए भाजपा ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी से जुड़े चारों मंत्रालय अपने पास रखने का फैसला किया है. ये चारों मंत्रालय हैं गृह, रक्षा, वित्त और विदेश. किसी भी पार्टी के लिए एक मजबूत सरकार के लिए इन चारों मंत्रालयों पर उसका कंट्रोल होना बहुत जरूरी होता है. यही मंत्रालय मिलकर सीसीएस (Cabinet Committee on Security) का गठन करते हैं और सभी बड़े मामलों पर निर्णय लेते हैं.
क्या होता है कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी का काम
सम्बंधित ख़बरें
Modi Cabinet 3.0: ‘8 बजे मुझे फोन आया…’, रवनीत बिट्टू ने बताया वाकया
Ram Mohan Naidu
कौन हैं राम मोहन नायडू?
Union Minister Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं, BJP संगठन में मिल सकता है बड़ा रोल
स्मृति ईरानी, अश्विनी चौबे… मोदी सरकार 2.0 के वो 20 दिग्गज, जो इस कैबिनेट में नहीं दिखेंगे!
सांसदों के साथ बैठक करते मोदी.
‘2047 तक विकसित भारत बनाना है…’ शपथ से पहले मोदी की मीटिंग, बोले- 5 साल का रोडमैप तैयार
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति) सुरक्षा के मामलों पर निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च संस्था होती है. प्रधानमंत्री इस कमेटी के अध्यक्ष होते हैं और गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इसके सदस्य. देश की सुरक्षा संबंधी सभी मुद्दों से जुड़े मामलों में अंतिम निर्णय कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी का ही होता है. इसके अलावा कानून एवं व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी सीसीएस ही अंतिम निर्णय लेता है.
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी विदेशी मामलों से संबंधित ऐसे नीतिगत निर्णयों से निपटती है, जिनका आंतरिक या बाहरी सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य देशों के साथ समझौते से संबंधित मामले भी यह समिति संभालती है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाले आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों और परमाणु ऊर्जा से संबंधित सभी मामलों से निपटना सीसीएस का काम होता है. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े निकायों या संस्थानों में अधिकारियों की नियुक्ति पर फैसला भी कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी का ही होता है. जैसे देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन होगा इसका निर्णय CCS लेता है.
रक्षा उत्पादन विभाग (Department of Defense Production) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DRDO) के संबंध में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय वाले सभी मामलों पर सीसीएस का निर्णय ही आखिरी होता है. उहारण के लिए हाल ही में सीसीएस ने भारतीय नौसेना के लिए 200 ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए 19000 करोड़ के डील को मंजूरी दी है. इस साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने 5वीं पीढ़ी के स्वदेशी स्टील्थ फाइटर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी.
बीजेपी क्यों नहीं छोड़ना चाहती CCS से जुड़े मंत्रालय
ऐसी खबरें सामने आईं कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय में से किसी एक की जिम्मेदारी चाह रहे थे. लेकिन बीजेपी ने इससे साफ इनकार कर दिया. क्योंकि ये चारों कैबिनेट के सबसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियों हैं. इसके साथ ही चर्चा है कि बीजेपी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और रेल मंत्रालय, लोकसभा स्पीकर का पद भी अपने किसी अलायंस पार्टनर को नहीं देने जा रही. इसके पीछे एकमात्र कारण यही है कि गठबंधन सरकार होने के बावजूद बीजेपी कहीं से भी यह नहीं चाहती कि पीएम मोदी को आगे चलकर बड़े नीतिगत मामलों में निर्णय के लिए अपने अलायंस पार्टनरों पर निर्भर होना पड़े.
लोकसभा स्पीकर का पद नहीं छोड़ने के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार में किसी सहयोगी दल के समर्थन वापस लेने की स्थिति में उसका रोल अहम हो जाता है. इसलिए टीडीपी और जेडीयू की नजर स्पीकर पद पर है ताकि सत्ता की कुंजी उनके पास रहे और भाजपा शायद यह पद अलायंस पार्टनर को देने से इसीलिए हिचक रही है. वहीं सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, रेल मंत्रालय में मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बहुत काम किया है. चाहे हाइवे और एक्सप्रेस-वे, पुल, टनल का निर्माण हो या फिर रेल पटरियों का दोहरीकरण, विद्युतीकरण, बुलेट ट्रेन या वंदे भारत ट्रेन प्रोजेक्ट हो.
इन दोनों मंत्रालयों के प्रोजेक्ट में सरकार ने बड़ा निवेश किया है. ये ऐसे मंत्रालय हैं, जिनका काम जमीन पर दिखता है और जब विकास की बात आती है तो सरकार इन दोनों मंत्रालयों के कामकाज को शोकेस करती है. इसलिए भाजपा इन दोनों मंत्रालयों को भी किसी सहयोगी दल को नहीं देना चाहती. भाजपा चाहती है कि मोदी 3.0 में वे मंत्रालय अपने पास ही रखे जाएं, जो सरकार के रिपोर्ट दुरुस्त रखने के लिए जरूरी हैं. वह अपने सहयोगियों को फूड प्रोसेसिंग, भारी उद्योग, ऊर्जा, टेक्सटाइल, ग्रामीण विकास एवं पचायती राज जैसे मंत्रालय देने की पक्षधर है.
TOPICS:
लोकसभा चुनाव 2024
नरेंद्र मोदी
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
नीतीश कुमार
चंद्रबाबू नायडू