अंतरराष्ट्रीय ओपनर क्रिकेटर चेतन चौहान ने हारा जिंदगी का मैच
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
गुरुग्राम [अनिल भारद्वाज]। मेदांता अस्पताल में किडनी संबधित बीमारी का इलाज के लिए भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने शाम सवा चार बजे अंतिम सांस ली।
तबियत खराब होने के बाद मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती
तबियत बिगड़ने पर शुक्रवार शाम को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। रविवार सुबह उनके संबंधी मुकुल से जानकारी मिली थी कि चौहान की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन शाम को उनकी तबीयत से फिर से बिगड़ गई। तमाम प्रयास के बाद भी मेदांता के डॉक्टर उनको बचा नहीं सके।
कोरोना से भी हुए थे संक्रमित
चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा नौगांवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। पहले वह सांसद भी रह चुके थे। इससे पहले वह कोरोना से भी संक्रमित हुए थे जिसके चलते उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित पीजीआइ में भर्ती कराया गया था।
पहला टेस्ट 25 दिसंबर 1969 को खेला था
चौहान के क्रिकेट कैरियर पर नजर डाली जाए तो 1969 से 81 तक भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 7 एक दिवसीय मैच खेले। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 25 दिसंबर 1969 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला और 13 मार्च 1981 को अपना अंतिम टेस्ट मैच भी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला था। चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए थे और 2 विकेट भी हासिल करने के साथ 16 अर्ध शतक लगाए। उनकी 97 रनों की पारी उच्च स्कोर की पारी रही थी। सात एक दिवसीय मैच में 21.85 की औसत से 153 रन और 46 अधिकतम स्कोर रहा। चौहान ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेला था।
कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती
यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की गुरुग्राम में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
यूपी सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा मंत्री थे चेतन चौहान
चेतन चौहान से पहले मंत्री कमला रानी वरुण का भी कोरोना के चलते हुआ था निधन
1983 में क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे चेतन चौहान
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री चेतन चौहान की मौत हो गई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेदांता हॉस्पिटल में ही इलाज के दौरान किडनी फेल होने के चलते रविवार को उनका निधन हो गया। इससे पहले 2 अगस्त को यूपी सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहयोगी मंत्री के निधन पर दुख जताया है।
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा वह 1991 से 1998 तक सांसद भी रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद वह यूपी की सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा मंत्री बने थे। फिलहाल उनकी उम्र 73 वर्ष की थी। चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ही सांसद भी रहे हैं। वर्तमान में वह अमरोहा की नोगांवा सहादात सीट से विधायक थे।
कोरोना से ही अब तक दो मंत्रियों का निधन
हाल ही में यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था। वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यूपी सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में अभी तक खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे।