क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा हो पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा: राकेश


नई दिल्ली 23 अगस्त। चरित्र-निर्माण, समाज-सुधार तथा राष्ट्रीय जन-चेतना को समर्पित सामाजिक संगठन ‘मातृभूमि सेवा संस्था’ ने मीरा बाग, पश्चिम विहार, नई दिल्ली स्थित सनातन धर्म मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय चेतना जागरण अभियान के अन्तर्गत चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर कोविड-19 को लेकर सरकारी दिशानिर्देशों का विशेष ध्यान रखा गया ।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ाई जानी चाहिये । उन्होंने जोर देकर कहा कि ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों , सभी के लिए सरकारों की ओर से उचित सम्मान दिया जाना चाहिये ताकि हर नागरिक को सदैव अनुभूति रहे कि उनके द्वारा भोगी जा रही स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इसी से यह स्वतंत्रता अमूल्य है जिसका उसी भावना से सदुपयोग किया जाना जरूरी है।

कार्यक्रम में पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी के परिजन श्री रविन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I संस्था की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल बंसल ने संस्था के प्रमुख उद्देश्यों से अवगत कराया I साथ ही उपाध्यक्ष संजय कुमता, उपाध्यक्ष शालिनी बैंसला, कोषाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *