अग्नि साक्षी है! जनरल रावत ने न देश से न वादा तोड़ा, न सेना से और न पत्नी से
अग्नि साक्षी है…:CDS रावत ने कोई वादा नहीं तोड़ा; न देश से, न फौज से और न पत्नी मधुलिका से
5 मिनट पहले
तारीख: 14 अप्रैल 1986
दिन: सोमवार
पता: दिल्ली की अशोका रोड…
शादी वाले दिन बिपिन रावत और मधुलिका बैठे हुए।
शादी वाले दिन बिपिन रावत और मधुलिका बैठे हुए।
कैप्टन बिपिन रावत, मधुलिका के दिल्ली के अशोका रोड वाले घर पर बारात लेकर आए हैं। बिपिन बैंड-बाजा लिए आगे बढ़ रहे थे। दोस्त और परिवार के लोग पटाखे फोड़ रहे थे। रात करीब 12 बजे पंडित जी ने कहा- ‘अब वर-वधु की गांठ बांध दीजिए।’
दुल्हन की बहनों ने बिपिन की सुनहरी शेरवानी के बाएं कोने को मधुलिका की लाल चुनरी के पल्लू से बांध दिया। अग्नि के सात फेरे शुरू हुए। महज पांच मिनट बाद पंडितजी ने कहा- ‘अब आप दोनों सात जन्मों के साथी हो गए हैं।’
तारीख: 10 दिसंबर 2021
दिन: शुक्रवार
पता: दिल्ली का आर्मी कैंट
तारिणी और कृतिका ने मां-पिता को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी।
तारिणी और कृतिका ने मां-पिता को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी।
36 साल बाद फिर वही दिल्ली, वही बारात, बैंड बाजा भी। फिर बिपिन और मधुलिका सजाए गए। तोपों ने 17 बार गोले दागकर सलामी दी। फिर मंडप और अग्नि भी वही, लेकिन इस बार पंडित ने कहा- ‘तारिणी और कृतिका अपने माता-पिता को मुखाग्नि दीजिए।’
आप जानते ही हैं, दोनों यहां भी साथ रहे। दो चिताएं नहीं सजाई गईं। एक ही चिता पर दोनों लेटे थे। साथ निभाने का हर वादा निभाया। मरकर भी। दरअसल जनरल रावत ने कभी कोई वादा तोड़ा ही नहीं। न देश से, न फौज से और न पत्नी से…
जय हिंद
बेटियों के साथ स्वर्गीय मधुलिका रावत
जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत, क्या था व्यक्तित्व
देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत का बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मौत भी हो गई.
मधुलिका रावत मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली थीं. बिपिन रावत का ससुराल शहडोल था.
दुर्घटना की ख़बर मिलते ही शहडोल भी शोक में डूब गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद से ही परिवार वाले अपनी बेटी और दामाद की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत की ख़बर पता चली.
मधुलिका रावत का परिवार,इस तस्वीर में जनरल बिपिन रावत के माता-पिता (बाएं) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पिता हैं (दाएं)
वहीं परिवार के मिली जानकारी में बताया गया है कि जनरल बिपिन रावत की सास ज्योति प्रभा सिंह अभी शहडोल में ही हैं और उन्हें परिवार सहित दिल्ली बुलाया गया है. उनके भाई यशवर्धन सिंह दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शहडोल के सोहागपुर से थीं. उनके ससुर मृगेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं लेकिन अब उनका निधन हो चुका है. जनरल बिपिन रावत के नाना किशन सिंह परमार भी उत्तर प्रदेश में उत्तरकाशी से विधायक थे।
CSD General Bipin Rawat
भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन
जनरल बिपिन रावत
मधुलिका रावत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शहडोल में ही की थी. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे ग्वालियर चली गई थीं जहां पर उन्होंने सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की. फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया.
मधुलिका रावत
बिपिन रावत से उनकी शादी 1986 में हुई थी. दोनों की दो बेटियां हैं. इनकी बड़ी बेटी की मुम्बई में शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी कृतिका अभी पढ़ाई कर रही हैं.
मधुलिका रावत अपने दो भाइयों हर्षवर्धन सिंह और यशवर्धन सिंह की इकलौती बहन थीं.
दोनों बेटियों के साथ मधुलिका रावत
वे आर्मी वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष भी थीं.
इसकी वेबसाइट पर इसे सैन्यकर्मियों की पत्नियों, बच्चे और आश्रितों के लिए काम करने वाला संगठन बताया गया है.
मधुलिका रावत
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की स्थापना 1966 में की गई थी और साथ ही यह भी कहा जाता है कि यह देश के सबसे बड़े एनजीओ में से एक है.
वो सेना की विधवाओं, कैंसर रोगियों, विकलांग बच्चों के लिए काम करने वाले सामाजिक अभियानों का हिस्सा भी रहीं.