केंद्रीय नगर विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे उप्र के मुख्य सचिव
Durga Shankar Mishra: 1984 बैच के IAS दुर्गा शंकर मिश्र होंगे UP के नए मुख्य सचिव, राजेंद्र कुमार तिवारी की जगह लेंगे
दुर्गा शंकर मिश्र को अपने कार्यकाल के दौरान देश में कई जगह मेट्रो रेल शुरू कराने का भी श्रेय जाता है। कानपुर मेट्रो सेवा भी उन्हीं के रहते स्वीकृति हुई और चली भी। कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुरवासियों को मेट्रो की सौगात दी थी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने मेट्रो की यात्रा भी की थी।
हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश के चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल
वर्तमान में तैनात राजेंद्र कुमार तिवारी को भेजा जा सकता है दिल्ली
दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं
लखनऊ 29 दिसंबर।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महज चुनावी तारीखों का ऐलान होना रह गया है और इसी बीच ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेशके नए मुख्य सचिव होंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है।
1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अफसर दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) केंद्र में आवास विभाग में अर्बन सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे। बता दें कि इस विभाग के अंतर्गत जितनी भी नगरीय सुविधाएं होती हैं, मेट्रो रेल, नगर विकास विभाग ये सब उन्ही के अंडर में आता है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गा शंकर मिश्र को अपने कार्यकाल के दौरान देश में कई जगह मेट्रो रेल शुरू कराने का श्रेय जाता है। कानपुर मेट्रो सेवा भी उन्हीं के रहते स्वीकृति मिली और चली भी। कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुरवासियों को मेट्रो की सौगात दी थी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने मेट्रो की यात्रा भी की थी।
बता दें कि 1985 बैच के आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी मौजूदा समय में प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, अब आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा सकते हैं।
4 दिसंबर 1961 को जन्मे दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।आईएएस बनने के बाद वो प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। फिलहाल वो केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय में सचिव हैं और साथ ही उनको दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज मिला हुआ था।
Web Title : 1984 batch ias durga shankar mishra will be the new chief secretary of up