मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 31 मार्च तक दोबारा सेवा विस्तार

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर मिला 6 महीने का सेवा विस्तार, डीओपीटी ने दूसरी बार दिया मौका

IAS Radha Raturi, Uttarakhand Chief Secretary gets extension for next six months: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को आखिरकार फिर से सेवा विस्तार मिल गया है. राधा रतूड़ी अब 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव के तौर पर काम करती रहेंगी. पिछले कई दिनों से मुख्य सचिव पद को लेकर कई तरह की कयासबाजी लगाई जा रही थी. केंद्र में डीओपीटी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार पर मुहर लगा दी है.
IAS Radha Raturi
राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार
देहरादून 28 सितंबर 2024: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. उत्तराखंड शासन की तरफ से जो लेटर जारी किया गया है, उसके मुताबिक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक साल के अंदर 6-6 महीने का दूसरा सेवा विस्तार दिया गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का पहला सेवा विस्तार 30 सितंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड शासन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का और सेवा विस्तार दे दिया.

आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को फिर से मिला सेवा विस्तार (फोटो- उत्तराखंड शासन)
गौरतलब हो कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसी साल 31 मार्च 2024 को रिटायर होना था, लेकिन धामी सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया था. हालांकि अब फिर से सरकार ने उनका सेवा विस्तार 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया. इस आदेश के बाद आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी 31 मार्च 2025 मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी. राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी समेत शासन ने कई अहम पदों पर रह चुकी हैं.

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की मुखिया के तौर पर एक महिला अधिकारी को सेवा विस्तार मिलने से कई सामाजिक संगठन भी खुशी जता रहे हैं।

राज्यपाल से मुलाकात करतीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। 30 सितंबर को उनका छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। राजनीतिक क्षेत्रों से लेकर सत्ता के गलियारों में रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं पहले से ही थीं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात की। राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव हो सकते थे।

1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।

उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलने पर वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उनकी जगह मिलने की भी चर्चा थी, लेकिन सेवा विस्तार मिलने के बाद बर्द्धन सीएस की कुर्सी से अभी दूर हैं।

TAGGED: Uttarakhand

CHIEF SECRETARY RADHA RATURI
IAS RADHA RATURI EXTENSION
उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सेवा विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *