तीतर राठी को कोर्ट समन, भाजपा नेता सुरेश नखुआ का मानहानि मुकदमा
ध्रुव राठी मुश्किलें में: दिल्ली की अदालत से यूट्यूबर को समन, 6 अगस्त को सुनवाई; जानें क्या है मामला
नई दिल्ली 24 जुलाई 2024 । भाजपा नेता सुरेश नखुआ के यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ मानहानि मामले में दिल्ली साकेत कोर्ट ने ध्रुव राठी को समन जारी किया। कोर्ट में मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
Delhi court issues summons to YouTuber Dhruv Rathi in defamation case
अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि के मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है। राठी ने कथित तौर पर उन्हें “हिंसक और अपमानजनक” ट्रोल कहा था। साकेत कोर्ट के जिला न्यायाधीश गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को यह आदेश पारित किया। न्यायालय ने अंतरिम राहत को नखुआ की याचिका पर राठी को नोटिस भी जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी।
नखुआ की ओर से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा पेश हुए।
दिल्ली की अदालत ने भाजपा नेता द्वारा मानहानि मामले में ध्रुव राठी को तलब किया
ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें कथित तौर पर भाजपा नेता को “हिंसक और अपमानजनक” ट्रोल बताया गया था।
दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है, क्योंकि राठी ने कथित तौर पर उन्हें “हिंसक और अपमानजनक” ट्रोल कहा था।
साकेत कोर्ट की जिला जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को यह आदेश पारित किया।
कोर्ट ने अंतरिम राहत को नखुआ की याचिका पर राठी को नोटिस भी जारी किया और कहा कि मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी।
कोर्ट ने आदेश दिया कि “मुकदमे का समन और सीपीसी के नियम 1 और 2 में आवेदन का नोटिस प्रतिवादियों को 06.08.2024 तक सभी तरीकों यानी पीएफ और आरसी/स्पीड पोस्ट/स्वीकृत कूरियर सहित इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा चरणों के अधीन जारी किया जाए। प्रक्रिया को भी दस्ती दी जाए, जैसा कि प्रार्थना की गई है।”
नखुआ की ओर से अधिवक्ता राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा पेश हुए।
राठी ने एक वीडियो अपलोड किया जिसका शीर्षक था “माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी” को 7 जुलाई, 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया।
भाजपा की मुंबई इकाई के प्रवक्ता नखुआ ने आरोप लगाया कि राठी ने उन्हें “हिंसक और अपमानजनक ट्रोल” का हिस्सा बताया, लेकिन आरोप बिना किसी “तुक या कारण” के हैं और उनकी प्रतिष्ठा को कम करने की प्रवृत्ति रखते हैं।
मुकदमे में तर्क दिया गया कि, “प्रतिवादी नंबर 1 [ध्रुव राठी], जिसने एक अत्यधिक उत्तेजक और भड़काऊ वीडियो में, जो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल गया, वादी के खिलाफ साहसिक और निराधार दावे किए। इस वीडियो के पीछे की कपटी मंशा इस बेबुनियाद आरोप में निहित है कि वादी किसी तरह हिंसक और अपमानजनक ट्रोल गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।”
नखुआ ने कहा कि राठी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उन्हें (नखुआ को) व्यापक निंदा और उपहास का सामना करना पड़ा है।
“इस चालाकी से तैयार किए गए वीडियो के ज़रिए, वादी की ईमानदारी और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक जानबूझकर किया गया अभियान स्पष्ट है, क्योंकि निराधार आरोप और दुर्भावनापूर्ण संबंध चालाकी से लगाए गए हैं। इस वीडियो का मुख्य निर्माता यानी वादी न केवल वादी के चरित्र पर संदेह पैदा करना चाहता है, बल्कि समाज में उसकी कड़ी मेहनत से अर्जित प्रतिष्ठा को भी धूमिल करना चाहता है, उसने संदेह और अविश्वास के बीज बोए हैं जिसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। इस तरह के झूठे आरोपों के नतीजे कई गुना हैं, जो वीडियो के दायरे से कहीं आगे बढ़कर वादी के व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों क्षेत्रों को अपूरणीय रूप से प्रभावित करते हैं, जिससे ऐसे निशान रह जाते हैं जो कभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकते।”
राठी ने 7 जुलाई 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर माई रिप्लाई टू गोडी यू ट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। भाजपा की मुंबई इकाई के प्रवक्ता नखुआ ने आरोप लगाया था कि राठी ने उन्हें ‘हिंसक और अपमानजनक ट्रोल’ का हिस्सा बताया, लेकिन आरोप बिना किसी ‘तर्क या कारण’ के हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति रखते हैं।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 19 जुलाई को राठी को समन जारी किया। इस मामले की सुनवाई डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने की। भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने ध्रुव राठी को झूठा बताते हुए आरोप लगाया है कि राठी ने उन्हें ‘हिंसक और गाली देने वाला ट्रोल’ बताया। उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने को ऐसा किया गया।
दिल्ली कोर्ट ने ध्रुव राठी को समन भेजा:BJP नेता ने हिंसक और अभद्र ट्रोल कहे जाने पर राठी के खिलाफ मानहानि का केस किया था
भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था।
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी और अन्य लोगों को समन भेजा है। यह समन भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ की तरफ से दाखिल मानहानी केस के मामले में जारी किया गया है। नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था।
नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था। इस पर डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई 2024 को यह समन जारी किया था। मानहानि केस के मुताबिक ध्रुव राठी ने इसी दिन एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था- ‘माई रिप्लाई टु गोदी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी’। इस वीडियो को 24 जुलाई की शाम 7:20 बजे तक 27,457,600 व्यूज और 25 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं।
नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था।
मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने को वीडियो बनाया गया
मानहानि याचिका में सुरेश करमशी नखुआ ने कहा कि ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में दावा किया कि पीएम मोदी ने अंकित जैन, सुरेश नखुआ और तजिंदर बग्गा जैसे हिंसा फैलाने वाले और दूसरों के लिए अभद्र बातें करने वाले ट्रोल्स को अपने ऑफिस में होस्ट किया।
याचिका में कहा गया कि वीडियो में बिना किसी कारण नखुआ को हिंसक प्रवृत्तियों वाला दिखाया गया है, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री भी उन्हें फॉलो करते हैं। इसलिए यह साफ है कि यह वीडियो लोगों की नजरों में नखुआ के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने को बनाया गया है।
वीडियो बनाने के पीछे ध्रुव राठी की नीयत कपटी थी
नखुआ में याचिका में यह भी कहा कि ध्रुव राठी का वीडियो बेहद भड़काऊ और आग लगाने वाला था। यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैला। इसमें उन्होंने नखुआ के खिलाफ बड़े और आधारहीन दावे किए थे। इस वीडियो के पीछे उनकी नीयत कपटी थी। इस वीडियो में उन्होंने बिना किसी आधार के यह दावा किया कि नखुआ का किसी तरह से हिंसक और अपमानजनक ट्रोल गतिविधियों से संबंध है।
ध्रुव राठी ने मालीवाल के खिलाफ एकतरफा वीडियो बनाया:इससे रेप-हत्या की धमकियां ; AAP प्रवक्ता की तरह काम कर रहा
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 26 मई को यूट्यूबर ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। इसकी वजह से मुझे पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं। उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि वह AAP प्रवक्ताओं की तरह काम करता है।
कौन हैं ध्रुव राठी
ध्रुव राठी मशहूर यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ध्रुव राठी सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण जैसे विषयों पर वीडियो बनाते हैं। वह अक्सर अपनी इन्हीं वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। कुछ लोग उनपर एकतरफा वीडियो बनाने का भी आरोप लगाते हैं।