उत्तरकाशी में कई जगह फटा बादल,व्यापक क्षति, जनहानि नहीं

Uttarkashi Cloud Burst: एक ही रात में उत्‍तरकाशी में कई जगह फटा बादल, मचा हाहाकार; मलबे में दबे घर और दुकान
उत्‍तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शुक्रवार की रात को कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। रात करीब ढाई और तीन बजे के बीच जनपद पुरोला बडकोट के नंदगांव और उप तहसील धौंतरी क्षेत्र में बादल फटने व अतिवृष्टि होने की सूचना मिली। गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण एक टूरिस्ट रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उत्तरकाशी में शुक्रवार की रात को कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं से तबाही।

उत्तरकाशी 22 जुलाई।  उत्‍तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शुक्रवार की रात को कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं।

तहसील पुरोला, तहसील बडकोट और उप तहसील धौंतरी क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से सड़क, रास्ते, पैदल पुलिया, खेत-खलियान और मकान दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पुरोला तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को अवकाश घोषित किया।

रात करीब ढाई और तीन बजे के बीच जनपद पुरोला, बडकोट के नंदगांव और उप तहसील धौंतरी क्षेत्र में बादल फटने व अतिवृष्टि होने की सूचना मिली।

आज ही सहायता राशि वितरित करने के निर्देश

आपदा नियंत्रण कक्ष से उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क साध कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली और प्रभावितों की मदद के बारे में वार्ता की।

जिलाधिकारी ने घटना स्थलों पर मौजूद सभी उप जिलाधिकारियों से मौजूदा स्थिति का अपडेट लेते हुए राहत कार्यों की गति को निरंतर तेज बनाये रखने और अधिकाधिक प्रभावितों को आज ही सहायता राशि वितरित करने को कहा हैं।

टूरिस्ट रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त

बड़कोट तहसील के गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने से एक टूरिस्ट रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं। रिजोर्ट कैम्प निर्वाणा को नुकसान हुआ है। यहां कुछ टेंट काटेज एवं वाहन मलबे की चपेट में आए हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुसा है। विद्यालय में रात के समय अफरातफरी का माहौल रहा है। विद्यालय में रह रही छात्राएं काफी घबरा गई थी। विद्यालय की सभी छात्राएं सुरक्षित हैं।

इसके साथ ही बड़कोट और गंगनानी के बीच कई स्थानों पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है। आलवेदर रोड निर्माण कंपनी इसे सुचारू करने में जुटी हुई है।

छाड़ा खड्ड में भी बादल फटा

पुरोला के छाड़ा खड्ड में भी बादल फटने से भूस्खलन हुआ है। भूमि कटाव और कुछ घरों, दुकानों में मलबा घुस गया। शनिवार सुबह प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सड़क पर खड़े वाहन भी मलबे में दबे हैं। उप तहसील धौंतरी के धौंतरी गांव के निकट भारी भू-धंसाव से कुछ घरों में मलबा घुसा है जिससे मनीराम बहुगुणा, बुद्धि प्रकाश बहुगुणा, कीर्ति प्रसाद बहुगुणा के भवन को नुकसान पहुंचा।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गंगनानी की वार्डन सरोजनी ने कहा कि रात में बहुत अधिक वर्षा हुई। आवासीय विद्यालय के परिसर में पानी और मलबा भर गया। रात में ही किसी तरह एसडीआरएफ जवान आवासीय विद्यालय पहुंचे तो हौसला मिला।

भारी वर्षा के बीच पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप है। बड़कोट, गंगनानी, राजतर, नंदगांव, धौंतरी, पुरोला, सुनारा छानी, छाड़ा गांव क्षेत्र में ग्रामीण भय से सो नहीं पाए।

तत्काल क्षतिपूर्ति के निर्देश 

शुक्रवार देर रात हुई बादल फटने की घटना के बाद पुरोला, बड़कोट एवं डुंडा तहसील के अनेक स्थानों पर भूस्खलन जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शनिवार सुबह से ही भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने, अवरुद्ध सड़कें खोलने, बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारू करने के तत्काल प्रयास शुरू कर दिए. प्राथमिकता से बंद सड़कें खोलने को विभिन्न विभागों की जेसीबी और अन्य मशीनरी प्रभावित क्षेत्रों में काम पर जुटाई गई.

देर रात करीब ढाई बजे हुई घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एसडीएम पुरोला और एसडीएम बड़कोट को तत्काल संबंधित विभागों के कर्मियों के साथ मौके पर जाकर प्रभावितों की मदद को कहा. उन्होंने तत्काल सभी सेवायें सुचारू करने और  क्षति का आकलन कर रिपोर्ट पेश कर तुरंत राहत राशि का वितरण करने को कहा.

प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर:

रात हुई अतिवृष्टि से बड़कोट तहसील में गंगनानी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुसा है. विद्यालय की सभी छात्राएं सुरक्षित हैं.

पुरोला में सभी स्कूल बंद

एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा और एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार, पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर हैं.  अतिवृष्टि से सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज विकासखंड पुरोला के विद्यालयों में अवकाश घोषित है. गंगनानी में सड़क पर मलबा आने से सड़क बंद हो गई है. मलबा लगभग 30 मीटर की लंबाई में फैला हुआ है. कैंप निर्वाणा नामक एक रिजॉर्ट को नुकसान हुआ है.
धौन्तरी गांव में भी हुआ नुकसान:

डुंडा तहसील के धौंतरी गांव पर भू धंसाव से मनीराम बहुगुणा, बुद्धि प्रकाश बहुगुणा, कीर्ति प्रसाद बहुगुणा के भवन में मलबा घुस गया है. यहां कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रशासन की टीम तड़के घटनास्थल पर पहुंच गई। एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने घटनास्थल पहुंच प्रभावितों से भेंट कर मलबा आने से अवरुद्ध उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग खोले जाने को लोक निर्माण विभाग के काम का भी जायजा लिया.

पेड़ गिरने बाधित हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग

पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी-देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास देर रात 2 बड़े पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पेड़ गिरने से मार्ग बंद होने की सूचना पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फायर सर्विस जवानों ने पेड़ काटकर अलग किया. पेड़ों पर हाईटेंशन तार होने से विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई और हाईटेंशन तार भी हटाया गया.मसूरी पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि देर रात सड़क के बीचों-बीच दो पेड़ गिर गए थे, सूचना पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और वन विभाग की टीम पहुंची. तेज बारिश में ही सड़क पर गिरे दो बड़े पेड़ काटकर सड़क किनारे किया गया. मौसम विभाग ने मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में सभी लोगों से सतर्क रहने का आग्रह है.

बादल फटने की घटना से उत्तरकाशी में हुआ नुकसान

1-यमुनोत्री हाईवे सात स्थानों पर बाधित है।
2-उत्तरकाशी-श्रीनगर-केदारनाथ मार्ग धौंतरी के पास अवरुद्ध है।
3-जिले में 46 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।
4-पुरोला में दो पैदल पुलिया बही, बड़कोट तहसील क्षेत्र में एक पैदल पुलिया बही।
5-गंगनानी के पास कुछ दुकानों, होटलों, एक आश्रम और आठ पार्क किये गये वाहन मलबे में फंसे हैं।
6-पुरोला बड़कोट सहित जनपद के 80 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *