मुख्यमंत्री धामी ने किया ऋषिकेश मल्टी स्टोरी पार्किंग और राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास
मुख्यमंत्री धामी ऋषिकेश को उपहार, मल्टी स्टोरी पार्किंग और राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास – MULTI STORY PARKING IN RISHIKESH
सीएम धामी ने ऋषिकेश के मल्टी स्टोरी पार्किंग और राफ्टिंग बेस स्टेशन, कार्यालय का शिलान्यास किया.
MULTI STORY PARKING IN RISHIKESH
सीएम धामी ने ऋषिकेश के मल्टी स्टोरी पार्किंग और राफ्टिंग बेस स्टेशन, कार्यालय का शिलान्यास किया (PHOTO-@pushkardhami)
author img
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : April 25, 2025 at 4:02 PM IST
2 Min Read
ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. चारधाम यात्रा की तैयारी का जायजा लेने के लिए 25 अप्रैल को सीएम पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के तहत नगर निगम परिसर में बनने जा रही मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने राफ्टिंग बेस स्टेशन और कार्यालय भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया.
इसके बाद सीएम धामी ने ट्रांजिट कैंप परिसर का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों से तैयारी के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों पर संतोष जताया. उन्होंने अधिकारियों को यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी. श्रद्धालुओं को तमाम प्रकार की सुविधा मिलेगी. सरकार ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव इंतजाम किए हैं. सीएम धामी ने कहा कि ऋषिकेश और आसपास के इलाके को आइकॉनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों को यहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट क्षेत्र में पहुंचे.
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के निकट गंगा में राफ्टिंग देश दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण होने से पर्यटकों का रुख और ज्यादा राफ्टिंग की और आकर्षित होगा.
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव भी ऋषिकेश है. ऐसे में यहां पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं को जुटाया जाए, इस पर सरकार का फोकस है. बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. ऐसे में 28 अप्रैल को यात्रा पर जाने के लिए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की बसों का पहला बेड़ा रवाना होगा. जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्री बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए ऋषिकेश पहुंचेंगे.
TAGGED:
ऋषिकेश में मल्टी स्टोरी पार्किंग
राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास
ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप परिसर
ऋषिकेश में सीएम धामी
MULTI STORY PARKING IN RISHIKESH