विदेशी घुसपैठियों के सहायकों पर भी हो कठोर कार्रवाई:धामी

*मुख्यमंत्री धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए*

*घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी*

*मुख्यमंत्री धामी की पुलिस को सामान्य जन के साथ मित्रवत व्यवहार बना अपराधियों में भय पैदा करने की सीख*

*कैंची धाम में अगले 10 दिन में हैलीपेड की व्यवस्था  के निर्देश ,  धामी स्वयं 10 दिन बाद हैलीपेड पहुंचेगे*

देहरादून 18 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों (फर्जी आधार कार्ड आदि ) के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन से मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  धामी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही के निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखना हमारी शीर्ष प्राथमिकता हैं। उन्होंने अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए हैं कि उत्तराखण्ड पुलिस को सामान्य जन के साथ मित्रवत व्यवहार  रखते हुए अपराधियों में भय  बनाए रखना हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश और दुनियाभर में उत्तराखण्ड की पहचान शान्तिपूर्ण राज्य की हैं लेकिन पुलिस प्रशासन को सतर्क रहना होगा कि अपराधिक तत्व इसे अपना सुरक्षित शरणस्थल ना समझे तथा राज्य की शान्तिपूर्ण छवि का दुरूपयोग ना कर पाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में जरूरी बदलाव करते हुए जनता से संवाद बनाना होगा। उन्होंने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि सामान्य जन को तत्काल न्याय मिल सके।

राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, देहरादून में गुरूवार देर रात तक लगभग तीन घण्टे से अधिक चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों  से उनके विभाग की स्थिति का अपडेट लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कैंची धाम की पार्किंग एवं ट्रेफिक व्यवस्था का अपडेट लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कैंची धाम में अगले 10 दिन में हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि वे स्वयं 10 दिन बाद इस हैलीपेड में पहुंचेगे। उन्होंने कैंची धाम में पार्किंग एवं अन्य पर्यटन विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

साइबर अपराधों के मामले में विलम्ब से एफआईआर दर्ज होने के मामलों पर कठोरता से संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से साइबर मामलों में अभी तक हुई रिपोर्टिंग एव कार्यवाहियों की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने इन मामलों में तत्काल कार्यवाही के कठोर निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी  ने साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जन जागरूकता एवं अवेयनेस कैम्पेन चलाने के भी निर्देश दिए हैं।

पुलिस विभाग को सभी स्तरों पर कार्य संस्कृति में सुधार के कड़े निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को निर्देश दिए हैं कि थाना स्तर पर यदि कोई पुलिस कार्मिक जमीनों के प्रकरण सहित अन्य अवैध कार्यवाही में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए कोई स्थान नही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस कार्मिकों की सुविधाओं के लिए थानों के आसपास ही आवासीय सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थानों के आधुनिकीकरण की कार्यवाही को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

विशेषरूप से देहरादून में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने पूरे प्रदेश में सीसीटीवी की आवश्यकताओं के आंकलन की जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह शैलेश बगोली एवं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित फाॅरेंसिक लैब की स्थापना के सम्बन्ध में तत्काल भारत सरकार से प्रभावी समन्वय के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों   से उनके गोद लिए थानों की स्थिति की भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि गोद लिए थानों की स्थिति पर निरन्तर निरीक्षण करते हुए सुधार कार्य जारी रखें।

पर्यटन सीजन देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को नैनीताल में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था एवं शटल सेवा आरम्भ करने के सम्बन्ध में तत्काल परिवहन विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा सीजन में अधिकारी ट्रेफिक व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था में ऐसा बेहतरीन माॅडल स्थापित करे ताकि उनकी व्यवस्था बेस्ट प्रेक्टिसेज  मानी जाए तथा अन्य राज्यों में अपनायी जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन सीजन एवं चारधाम यात्रा में यात्रियों सहित अन्य सभी प्रकार की डाटा के संग्रह की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री  ने स्पष्ट किया है कि नीति नियोजन एवं अन्य रणनीति बनाने में सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसका व्यवस्थित संग्रहण जरूरी है। उन्होंने चारधाम मार्गों सहित सभी महत्वपूर्ण मार्गों में आगे के रूट पर ट्रैफिक की व्यवस्था की जानकारी के लिए डिस्पले बोर्ड एवं एसएमएस की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *