मुमं धामी जा पहुंचे डालनवाला पुलिस थाने,थानेदार को हवा नही,लाइन लदे
CM Dhami Surprise inspection at Dehradun Dalanwala police station angry on unhygienic conditions
औचक निरीक्षण: अचानक डालनवाला थाने पहुंचे मुख्यमंत्री, थाने में गंदगी पर कार्रवाई, लापरवाह थाना प्रभारी लाइन वापस
मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थाने के कारागार (लॉकअप) में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी अप्रसन्नता जताई। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से तत्काल समुचित साफ सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
थाने में मुख्य मंत्री धामी ने किया औचक निनिरीक्षण
देहरादून 19 दिसंबर 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डालनवाला पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर सफाई से लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली तक का गहन निरीक्षण किया। सफाई अव्यवस्था और थाना प्रभारी मनोज मैनवाल को बहुत देर तक अता-पता न चलने पर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। मैनवाल मुख्य मंत्री आने की सूचना मिलने के बावजूद बहुत देर से थाने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने थाने के रजिस्टर भी खंगाल लिए। वहां मौजूद आम लोगों से बातचीत की। उनकी शिकायतें सुनी।
मुख्य मंत्री धामी ने थाने के कारागार (लॉकअप) में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी अप्रसन्नता जताई। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से तत्काल समुचित साफ सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उनके निर्देश पर तुरंत थाना प्रभारी मैनवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभिन्न सरकारी बैठकों से निपटने के बाद अचानक डालनवाला थाने पहुंच गए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, एफआईआर रजिस्टर और ड्यूटी चार्ट का गहन निरीक्षण किया। लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। थाने में मौजूद आवेदकों,अपराध पीडितों से भी बातचीत की। इस दौरान चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था और सत्यापन अभियान में ढिलाई पर मुख्य मंत्री धामी ने कड़ी अप्रसन्नता जताई। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को विस्तृत जांच के आदेश देते हुए उत्तरदायित्व निर्धारण को कहा है।
कानून व्यवस्था से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति उत्तरदायी है। जनसेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता अस्वीकार्य है। पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

