धामी ने मोदी की स्वागत व्यवस्थाओं की की समीक्षा
पिथौरागढ़ 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण के दृष्टिगत प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर कृषि, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पिथौरागढ़ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर मिलेगी नई पहचान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे पिथौरागढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के दौरे से पिथौरागढ़ के पर्यटन को देश-विदेश में एक अलग पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले चरण में केदारखंड (गढ़वाल) में विकास कार्य हुए हैं और अब मानसखंड (कुमाऊं) में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य होंगे।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से वार्ता की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे पिथौरागढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के दौरे से पिथौरागढ़ के पर्यटन को देश-विदेश में एक अलग पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले चरण में केदार खंड (गढ़वाल) में विकास कार्य हुए हैं और अब मानसखंड (कुमाऊं) में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्त्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने उत्तराखंड के लिए नौ विशेष रत्न दिए हैं। जिसमें प्रदेश सरकार का संकल्प मानसखंड कारीडोर भी शामिल किया है। प्रधानमंत्री जिले में आदि कैलास, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, गुंजी आदि स्थानों पर जाने वाले हैं। पूर्व में धारचूला, मुनस्यारी के लोग यहां से होकर व्यापार करते थे।
मानसखंड कारीडोर के विकास से कुमाऊं में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के साधन बढ़ेंगे। केदारखंड में इस बार रिकार्ड तीर्थयात्री पहुंचे। टनकपुर-पिथौरागढ़ रेल लाइन भी आगे के लिए प्रस्तावित है। कुमाऊं के अंतर्गत किच्छा में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। सड़कों का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पिथौरागढ़ दौरा और प्रवास उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां परखने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनी सैनी हवाई पट्टी पर वायुयान लैंडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बाद में जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण भी किया।
सभास्थल पर मुख्यमंत्री ने मंच व्यवस्था, बैठने, साउंड, सुरक्षा, टेंट और पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य समय पर और त्रुटिरहित करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बैठक की । इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।
‘भव्य और दिव्य होगा प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम’
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं, इसलिए उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां उच्च कोटि की रहें। पिथौरागढ़-अल्मोड़ा की जनता अपने नेता का बेसब्री से इंतजार कर रही है। सभी लोग उनके स्वागत को तैयार हैं।
चमेली के फूलों से महकेगा बागेश्वर धाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए जागेश्वर धाम को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। धाम के 125 मंदिर समूहों को सजाने के लिए 20 क्विंटल गेंदे के फूल पहुंच गए हैं। सभी मंदिरों व गेटों पर भी गेंदे के फूलों की मालाएं लगाई जाएंगी। वहीं तीन मंदिर जागेश्वर, पुष्टि देवी मंदिर और महामृत्युंजय मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी बैठकर पूजा-अर्चना करेंगे। इन मंदिरों को चमेली के फूलों से सजाया जा रहा है।
मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण जागेश्वर मंदिर को कोई नुकसान न हो, इसके लिए सीमित मात्रा में ही इन फूलों का प्रयोग किया जाएगा। बुधवार तक पूरे मंदिर समूहों को फूलों से सजा लिया जाएगा।