पत्रकार जुयाल को मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि, मुक्केबाज दीपाली को बधाई
देहरादून 03 नवंबर 2024। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रहे श्री दिनेश जुयाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने श्री दिनेश जुयाल के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री धामी ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और इस असीम दुःख को सहन करने के लिए धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।
दिवंगत पत्रकार दिनेश जुयाल को अंतिम विदाई देने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व मीडिया जगत के अनेक पत्रकार
दुःखी वातावरण में निकली दिनेश जुयाल की अंतिम यात्रा
दैनिक हिंदुस्तान व अमर उजाला समाचार पत्रों के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार दिवंगत दिनेश जुयाल को अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी उनके आवास राजीव जुयाल मार्ग ब्राह्मणवाला पहुंचे। श्री धस्माना ने दिवंगत दिनेश जुयाल के बड़े भाई उक्रांद के कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल, धर्म पत्नी श्रीमति रजनी जुयाल,ज्येष्ठ पुत्र विशाल जुयाल और कनिष्ठ पुत्र भरत जुयाल से भेंट में दुख प्रकट करते हुए उनको सांत्वना दी। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी , राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,वरिष्ठ पत्रकार निशीथ जोशी, नवीन थलेडी,अविकल थपलियाल,जितेंद्र अन्थवाल,गिरधर शर्मा, विनोद मुसान,संतोष चमोली, अर्जुन सिंह बिष्ट,वीरेंद्र भारद्वाज,गंगा उनियाल,जितेंद्र नेगी , चांद मौहम्मद समेत अनेक पत्रकार दिवंगत दिनेश जुयाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने भेंट की। नैनीताल की दीपाली ने दुबई के अबू धाबी में सितम्बर में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती। उन्होंने 33 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मुख्यमंत्री ने दीपाली को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर दीपाली के पिता श्री रणजीत सिंह थापा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य एवं सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी मौजूद थे।