आमिर और फिरासत बंदी:उत्तरायणी थूक जिहाद वीडियो पर मुख्यमंत्री धामी की मंच से चेतावनी

उत्तरायणी मेला थूक जिहाद वायरल वीडियो का मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, खुले मंच से चेतावनी – OPEN WARNING FROM CM DHAMI

बागेश्वर उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटी  अशुद्ध करने के मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने चेतावनी दी.

बागेश्वर वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री धामी की चेतावनी (PHOTO-@pushkardhami)

पिथौरागढ़/देहरादून 18 जनवरी 2025 ।  बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटियां अशुद्ध करने में बागेश्वर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में की है. दोनों ही युवक मुस्लिम हैं. मसूरी में चाय में थूक के बाद बागेश्वर में तंदूरी रोटी में थूक का उत्तराखंड में मामला सामने आया है. इस पर मुख्यमंत्री धामी ने मामले पर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री धामी शनिवार को पिथौरागढ़ में थे. यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा संबोधित की. संबोधन में उन्होंने अपने कार्यकाल के योजनाओं और कार्यों का बखान करते हुए बागेश्वर के वीडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

‘मैंने बागेश्वर का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा, आपने भी देखा होगा. ‘…जिहाद’ जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ भी हमने कठोर कार्रवाई की है कि देवभूमि के अंदर आने वाले हर व्यक्ति को यहां की स्वच्छता का अहसास होना चाहिए, यहां की शुद्धता का अहसास होना चाहिए. ये देवभूमि है, ये पवित्र भूमि है. हम यहां पर किसी भी प्रकार के घृणित कार्यों को कतई सहन नहीं कर सकते. उनके खिलाफ हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई करेंगे’.

” थूक जिहाद पर कठोर कार्रवाई तय है !”

गौर है कि बागेश्वर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर (उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश) और फिरासत (उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश ) को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस में  मुकदमा अंकित किया गया है.

Video of spitting on roti surfaced in Bageshwar
 उत्तरायणी मेले में थूक लगा रोटियां बनाते युवक, वीडियो देख सभी हैरान

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में बाहर के मुस्लिम  व्यापारी की दुकान में रोटी में थूककर पकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थूक-थूक कर रोटी बना रहा युवक

बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में बाहर से व्यापार करने आए समुदाय विशेष की दुकान पर थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दुकान में रोटी बना रहा युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो सामने आते ही प्रशासन सतर्क हो गया। जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय, तहसीलदार दलीप सिंह, ईओ मोहम्मन यामीन शेख, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परतापूर्वक दुकान मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को तत्काल पकड़ कोतवाली पहुंचाया। आरोपितों से पूछताछ के बाद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर (30 वर्ष) निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और फिरासत (25 वर्ष) निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना को लेकर बजरंग दल ने आक्रोश जताया है।

वहीं, बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में रोटियों पर थूकने का मामला जिले में इस तरह की पहली घटना है। शुक्रवार शाम वीडियो वायरल होने के बाद से देर रात तक नगर में गहमागहमी  रही। हालांकि पुलिस ने तत्परतापूर्वक आरोपितों को गिरफ्तार कर दुकान बंद करवा दी। जिसके चलते किसी तरह की अप्रिय घटना होने से बच गई।
वीडियो वायरल होने के बाद सबसे पहले खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने नगरपालिका के ईओ को मामले की सूचना दी।  परगनाधिकारी को सूचित किया गया। परगनाधिकारी के निर्देश पर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि आरोपित दुकानदार को तब तक मामले की भनक तक नहीं थी। पुलिस ने सावधानी से आरोपितों को पकड़ने के लिए भूमिका बनाई और अचानक से धावा बोलकर दुकानदार और वहां कार्य कर रहे लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी होने तक वातावरण पूरी तरह से शांत था, लेकिन इसी दौरान वीडियो देखकर बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए। बजरंग दल के जिला संयोजक विजय परिहार, युवा नेता मनोज बचखेती समेत वहां एकत्र हुए युवाओं ने नारे लगाने शुरू कर दिये। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने तत्काल आरोपियों को कोतवाली पहुंचा दिया। नारेबाजी करते हुए युवा भी कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

कोतवाली में काटा हंगामा
युवाओं की नारेबाजी कोतवाली पहुंचकर भी जारी रही। युवाओं का कहना था कि उत्तरायणी मेले में इस तरह की घटना होना निंदनीय है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। कोतवाल नेगी काफी देर तक युवाओं को समझाते रहे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जिस तरह का कृत्य किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काफी देर तक कोतवाल और युवाओं के बीच बहस होती रही। आखिरकार युवा माने और अपने घरों को लौट गए।

दुकान के आगे पुलिस का पहरा
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दुकान के आगे पुलिस का पहरा लगा दिया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी रात पुलिस दुकान के आगे पहरा देती रही। शनिवार को भी पुलिस दुकान के आगे पहरे पर डटी रही।

खाद्य सुरक्षा विभाग भी करेगा मुकदमा 
रोटियों पर थूकने के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग भी आरोपितों पर मुकदमा करेगा। जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय ने बताया कि घटना के बाद आरोपित की दुकान से आटे के गोले और रोटियों के सैंपल लिए गए हैं। आरोपित के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में भोजन निर्माण के आरोप में मुकदमा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना देखते हुए मेला क्षेत्र में लगी खाद्य की दुकानों का निरीक्षण कर रेवड़ी, नमकीन, मिठाई, टॉफी आदि के छह सैंपल भी लिए गए हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने दिए मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश
वायरल वीडियो मामला जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा ली है। पुलिस ने मेला क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी है।

वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तत्परता से आरोपित पकड़कर कोई भी अप्रिय घटना रोककर सराहनीय कार्य किया है। मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें बंदी किया गया है। सभी कोणाें से घटना जांची जा रही है। पुलिस को मेला क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।   –चंद्रशेखर आर घोड़के, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर

TAGGED:

उत्तरायणी मेला वायरल वीडियो
सीएम धामी की धमकी
रोटियों पर थूक लगाने का वीडियो
VIDEO OF SPITTING ON ROTIS
THREAT FROM CM DHAMI
ABOUT THE AUTHOR

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *