रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस टेबल से बोतलें हटाई तो कोका-कोला को चार अरब डॉलर का फटका!

 

कोका-कोला का सेल्फ गोल:रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की 2 बोतल हटाई , इधर कंपनी की वैल्यू 29 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घटी
बुडापेस्टट16 जूून।पुर्तगाल की फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गुस्से से कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका-कोला को 4 अरब डॉलर (29.34 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हो गया, क्योंकि इस घटना के बाद शेयर बाजार में कंपनी का शेयर प्राइस 56.10 डॉलर से 1.6% गिरकर 55.22 डॉलर पर आ गया।

शेयरों में गिरावट से कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटी

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक शेयरों में गिरावट से कोका-कोला की मार्केट वैल्यू 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर की हो गई है। बता दें कि कोका कोला 11 देशों में खेले जा रहे UEFA यूरो कप का ऑफिशियल स्पॉन्सर है।

टेबल पर कोल्ड ड्रिंक देखकर भड़क गए थे रोनाल्डो

 

रोनाल्डो की फिटनेस डाइट के विराट कोहली भी फैन हैं
36 साल के रोनाल्डो जो अपने अनुशासित डाइट के लिए जाने जाते हैं। वह फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं। रोनाल्डो की फिटनेस डाइट के फैन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत दुनिया के कई एथलीट्स हैं।

स्पोंसर कोका-कोला ने सोचा था कि प्रेस कांफ्रेंस में कैमरों के सेंटर में उसकी बोतलें रहेंगी तो उसका प्रचार होगा। रोनाल्डो यह देख नाराज़ हो गये और बोतलें हटा जोर से बोले-पानी पियो,पानी।

 

रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं.उन्होंने पुर्तगाल के सोमवार को हंगरी के खिलाफ शुरूआती मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की कांच की दो बोतलों को एक तरफ हटा दिया.यह वीडियो इसके बाद से वायरल हो गया है, क्योंकि 36 साल के यूवेंटस के स्ट्राइकर ने कोका-कोला के बजाय पानी की बोतल को उठाया और पुर्तगाली भाषा में कहा, अगुआ (पानी) और ऐसा लग रहा था कि वह एरिएटिड ड्रिंक्स के बजाय पानी को अपनाने की सलाह दे रहे थे.

 

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोका-कोला ने अपने बयान में कहा, “हर कोई अपने स्वाद और जरूरतों के हिसाब से अपनी ड्रिंक्स चुनने का हकदार है.”

 

रोनाल्डो ने रचा इतिहास

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया. 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच संस्करणों में खेलने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं.

अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो द्वारा किए गए शानदार दो गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया. विजेता टीम के लिए राफेल गुरिनो ने 84वें और रोनाल्डो ने 87वें और इंजुरी टाइम में दो गोल दागे.

 

पुर्तगाल को ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है

पुर्तगाल टीम को इस साल ग्रुप-F यानी ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। पुर्तगाल के साथ ग्रुप में जर्मनी, फ्रांस और हंगरी है। फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन है। वहीं, जर्मनी 3 बार की यूरो चैंपियन है। 2016 यूरो कप के फाइनल में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराया था और ये टीम पहली बार यूरोप की चैंपियन बनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *