कांग्रेस:आशा व आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को शाल, ई-रिक्शा समस्याओं पर पुलिस को ज्ञापन

देहरादून 04 फरवरी।महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें महानगर अध्यक्ष  लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कैंट विधानसभा वार्ड 43 द्रोणपुरी में आयोजित आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शाॅल ओढ़ाकर एवं सेनेटाईजर विरतरण कर सम्मानित किया।

आशा कार्यकत्रियों तथा आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों को उपहार के साथ-साथ सेनेटाइजर, मास्क, फेसशिल्ड, गलब्स आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री लाल चंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आशा कार्यकत्रियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा की जा रही जन सेवा लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार चिकित्सा कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, पर्यावरण मित्रों तथा सफाई कर्मियों द्वारा बिना रूके जनता की सेवा की जा रही है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा नें कहा कि भाजपा सरकार इन मुद्दों पर न बात करना चाहती है, न ही इन समस्याओं का समाधान करना चाहती है। हम प्रदेश में बतौर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं और आने वाले समय में किसान, बेरोजगार युवा, महिलाएं एंव पूरा उत्तराखंड भाजपा को बदलाव की मजबूत ध्वनि के साथ जवाब देगा।पूर्व विधायक श्री राजकुमार नें कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश की मदद करने से साफ मना कर दिया है। आज प्रदेश में हर क्षेत्र में भाजपा सरकार की नाकामियों को देखा जा सकता है। चाहे बात सरकारी स्कूलों की हो या फिर रोजगार की या फिर प्रदेश के सबसे बड़े मुद्दे पलायन एंव पर्यटन की हो। भाजपा सरकार हर तरफ पिछड़ती दिखाई दे रही है।

इस दौरान अरूण शर्मा, मूकेश चैहान, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, अमित कर्णवाल, अमन कर्णवाल, फुरकान मलिक, अमन मोका, सुरेश शर्मा, विपिन, संदीप, लक्की, अनिकेत, नदीम कुरैशी, नाजीम, सोनू, राजू आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

ई-रिक्शा चालकों की समस्यायों को दिया ज्ञापन

ई-रिक्शा  चालकों की बढ़ती समस्याओं के निदान के लिए अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने एस.पी ट्राफिक को सौंपा ज्ञापन l

ई-रिक्शा चालकों की चलती आ रही समस्याओं को देखते हुए आज पूर्व विधायक राजकुमार ने एवं ई-रिक्शा यूनियन ने एस.पी ट्राफिक को सौंपा ज्ञापन l
ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि 13 फरवरी, 2020 को वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (श्री अरूण मोहन जोशी जी) द्वारा ई-रिक्शा का प्रतिबंध हटाया गया था जिसमें ई-रिक्शा के रूट तैय किए गए थे परन्तु अब उन्ही तैय किए गए रूटों पर चालान हो रहे है जो कि ई-रिक्शा चालकों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर रहा है और उन्होंने कहा कि देश अभी कोरोना की मार से उभरा नहीं है और सरकार द्वारा ई-रिक्शा चालकों पर अत्याचार किया जा रहा है जिस कारण ई-रिक्शा चालक बहुत परेशान हैै और अपने परिवार का गुजारा करने में असमर्थ है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पहले भी इस विषय में ई-रिक्शा यूनियन द्वारा सरकार को काफी पत्र लिखे गए है परन्तु सरकार ई-रिक्शा चालकों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है और इसके साथ ही दून चिकित्सालय ओ.पी.डी के सामने दर्शन लाल चैक से चर्च रोड तक वन वे है जिस कारण जाम की स्थिति पैदा होती है इसे पूर्ण रूप से खोला जाए और इन समस्याओं का जनहित में समाधान निकाला जाए ।
और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जल्द ई-रिक्शा चालान खत्म करवाया जाए ताकि ई-रिक्शा चालक अपने और अपने परिवार का गुजारा कर सके अन्यथा हमे जनहित मे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मिकी, ई-रिक्शा प्रधान रवि फुकेला, ब्रिज पाल, अतुल, पवन, प्रदीप, राजाराम, विनोद, अजय, तस्लीम, दिवांश, सूरज, देवराज, शालू, पंकज, विनय, विक्की आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *