उत्तराखंड में कांग्रेस को 48 सीटों का भरोसा,धामी ने किया 60 का दावा
उत्तराखंड में 48 सीटें जीत रही है कांग्रेस?जानिए हरीश रावत ने क्या की भविष्यवाणी
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव एक चरण में पूरा हो चुका है। नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इससे पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस को प्रदेश में 48 सीटों पर जीत मिलेगी।
नई दिल्ली/देहरादून15 फरवरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब कयासों का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी जहां एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से कहीं ज्यादा करीब 68 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर दिया है। कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिश करती प्रदेश में दिखी है। इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया। अब पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 48 सीटों पर जीत मिलेगी।
Uttarakhand Election: सेना न भाजपाई है न सरकारी… हरीश रावत का बीजेपी पर करारा हमला, देखें वीडियो
Subscribe
Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, किचन वगैरह पर बड़े ऑफर्स… अभी चेक करें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है। कांग्रेस को करीब 48 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होने पर मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और उनका निर्णय सबको स्वीकार्य होगा। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ।
कांग्रेस की जीत सुनिश्चित
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान के बाद मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उत्तराखंड की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है। चुनावों में कुछ सामान्य संकेत होते हैं जिनसे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है। उत्तराखंड में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उत्तराखंड में सोमवार को 70 सीटों के लिए मतदान में 64.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना में तमाम दावों और आकलनों की असलियत का पता चलेगा।
पांच साल उत्तराखंड ने सहा कष्ट
हरीश रावत ने दावा किया कि हमारा अपना गणित कहता है कि कांग्रेस को 48 के आसपास सीटें मिलना चहिए। पिछले पांच साल उत्तराखंड के लिए बहुत कष्ट वाले रहे हैं। लोगों के स्वाभिमान पर चोट हुई है। ऐसे में यह लगता है कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। रावत ने यह उम्मीद भी जताई कि लोगों ने मतदान करते समय इस बात को भी ध्यान रखा होगा कि साल 2016 जैसी स्थिति पैदा न हो जब कांग्रेस के कई विधायकों के बगावत करने के बाद उनके (रावत) नेतृत्व वाली सरकार संकट में आ गई थी और कुछ महीने तक राजनीतिक अस्थिरता रही थी। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि उत्तराखंड की जनता ने इस बात को ध्यान में रखा है कि 2016 वाली स्थिति पैदा नहीं हो।
मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी सोनिया
कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर हरीश रावत ने जोर देकर कहा कि यह निर्णय सोनिया गांधी के हाथ में है। हमने इस बात को स्पष्ट किया है जो भी कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला होगा, वह सबको स्वीकार्य होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले, घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने और अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए काम आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हम अर्थव्यवस्था को सुधारने और संसाधन जुटाने के लिए काम करेंगे। हम जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए वादों पर अमल करेंगे।
हरीश रावत ने 48 तो सीएम धामी ने 60 सीटें जीतने का किया दावा
मतदान संपन्न होने के साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से अपनी जीत को लेकर दावे करने का दौर शुरू हो गया है। जहां पूर्व सीएम एवं लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने प्रदेश की 48 सीटों पर कांग्रेस की जीत तय होने का दावा किया है। वहीं, सीएम व खटीमा से भाजपा के प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने 60 सीटों पर जीत निश्चित बताई है।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार को शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। इसमें कहा कि मतदाता पूरी तरह गंभीर है। इस स्थिति में उसके मन की थाह पाना बड़ा कठिन है। लेकिन जिन-जिन बूथों पर उन्होंने भ्रमण किया वहां लोगों के मुंह से कांग्रेस जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए। वह इस सब बात की तस्दीक कर रहे हैं कि कांग्रेस ये विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। रावत ने कहा कि भाजपा फेल हो गई है, उन्होंने ऐसी विफलता कभी नहीं देखी। 5 साल में उत्तराखंड के लिए काफी निराशाजनक स्थितियां रही हैं। विकास ठप रहा, बेरोजगारी चरम पर है। अंधाधुंध खनन और भ्रष्टाचार चारों तरफ फैला हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस को 48 सीटों पर सीधी जीत मिल रही है जबकि, 7-8 सीटों पर मुकाबला रोचक होने के भी आसार हैं। वहीं, सीएम धामी ने भी भाजपा को उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया है। धामी का कहना है कि मतदाताओं में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास देखा गया। कई चैनलों द्वारा भाजपा को 53 सीटों पर जीत मिलने की बात कही जा रही है लेकिन ये आंकड़ा 60 तक पहुंचेगा।