कांग्रेस को उल्टा पड़ा दांव, भाजपा का कर्नाटकभर में हनुमान चालीसा पाठ
Assembly Elections Karnataka Bajrang Dal Hanuman Chalisa Path Congress May Lose
पूरे कर्नाटक में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे बजरंगी, कहीं उल्टा न पड़ जाए कांग्रेस का बैन वाला दांव
काग्रेस के बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे के बाद से कर्नाटक की राजनीति गर्म है। इसको लेकर भाजपा हमलावर है और कांग्रेस को लगातार घेरने की कोशिश में है। मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों के बीच आज राज्य भर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
बेंगलुरु 05 मई: कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणा पत्र में कांग्रेस का बजरंग दल पर बैन लगाने का दावा उल्टा पड़ता दिख रहा है। जिस तरह से भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया कमोवेश राज्य में ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैलियों में जय बजरंग बली के नारे से शुरुआत कर इसको और भी हवा दे दी। भाजपा अब इसे और बड़ा मुद्दा बनाते हुए राज्य भर में शाम सात बजे हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है। इसके बाद माना जा रहा है कि कहीं कांग्रेस का यह दांव उल्टा न पड़ जाए। मोदी ने जनता के बीच अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से भ्रष्टाचार से लिप्त है। आप लोगों को बजरंग बली के नारे के साथ वोटिंग करने जाना है। बजरंग बली का नारा लगाने के साथ भाजपा को वोट देकर कांग्रेस को जवाब देने का वक्त आ गया है
जगह-जगह लगे ‘मैं हूं बजरंगी’ के पोस्टर
कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन विवाद के बीच भाजपा समर्थकों ने जगह-जगह मैं हूं बजरंगी के पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टर्स पर मैं हूं बजरंगी के साथ ही लिखा था कि कांग्रेस मुझे बैन लगाकर गिरफ्तार करना चाहती है। दक्षिण कन्नड़ जिले की रैलियों के बीच मोदी ने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया। मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि कांग्रेस एक समुदाय को खुश करने के लिए ऐसे वादे कर रही है। मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में कर्नाटक का चौमुखी विकास हो रहा है। कांग्रेस को इसी विकास से चिढ़ हो रही है।
मुख्यमंत्री बोम्मई समेत भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर बोला हमला
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणापत्र एक हिंदू संगठन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव कर मुसलमानों को खुश करने के लिए है। बजरंग दल आरएसएस का हिस्सा है और कभी भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल किया, कांग्रेस जैसी पार्टी जो कर्नाटक के लोगों के लोकाचार का प्रतिनिधित्व नहीं करती है, उनका प्रतिनिधित्व कैसे कर सकती है?
तेजस्वी सूर्या ने दी कांग्रेस को चुनौती
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक पोस्टर शेयर करते हुए दावा किया कि वह बजरंगी हैं। उन्होंने चुनौती दी, मैं बजरंगी हूं। मैं कन्नडिगा हूं और यह हनुमान की भूमि है। मैं कांग्रेस को मुझ पर प्रतिबंध लगाने की चुनौती देता हूं। कर्नाटक के तटीय जिलों और चिकमंगलूर जिलों में घरों पर पोस्टर लगाए गए हैं। जिन पर लिखा है, मैं बजरंगी हूं। ये सभी घर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हैं। कांग्रेस नेताओं को यहां वोट मांगने की अनुमति नहीं है।