गोवा बार विवाद: कांग्रेस ने कर दी जल्दी कि वाकई घिर जाऐगी स्मृति ईरानी
Smriti Irani Latest Goa Bar News : क्या कांग्रेस ने कर दी जल्दबाजी या बेटी पर स्मृति इरानी घिर जाएंगी, जानें सबकुछ
ऐसे समय में जब सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठे हैं, विपक्षी दल ने मोदी सरकार की एक बड़ी मंत्री पर हमला बोला। गंभीर आरोप लगा इस्तीफा भी मांग लिया। स्मृति इरानी की बेटी का नाम गोवा में एक अवैध बार को लेकर उछाला गया ।
हाइलाइट्स
1-कांग्रेस का स्मृति इरानी की बेटी पर अवैध बार चलाने का आरोप
2-स्मृति बोलीं, गांधी परिवार पर निशाना साधने के कारण मढ़े गए आरोप
3-वीडियो ले आई कांग्रेस, जिसमें स्मृति की बेटी रेस्तरां के बारे में बता रही हैं
नई दिल्ली 24 जुलाई : केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी कांग्रेस पार्टी, गांधी परिवार और खासतौर से राहुल गांधी पर लगातार हमलावर रहती हैं। गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में राहुल को करारी हार देने से स्मृति का आत्मविश्वास काफी बढ़ा। हालांकि पिछले 24 घंटों में कांग्रेस पार्टी ने गोवा के एक बार को लेकर स्मृति को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी पर गोवा में ‘अवैध बार’ चलाने का गंभीर आरोप लगाया। शनिवार को दिल्ली का मौसम थोड़ा कूल था, आसमान में बादल छाए थे लेकिन राजनीतिक गलियारों में ‘उमस’ थी। मोदी सरकार की एक प्रमुख मंत्री पर आरोप लगे थे। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने की। कुछ ही घंटे में स्मृति इरानी लाइव थीं। दोनों तरफ से कागजात दिखाए गए।
स्मृति इरानी का पलटवार इतना जोरदार था कि लगा जैसे आरोप जल्द ही धुल जाएंगे। लेकिन कुछ ही देर में कांग्रेस नेता वीडियो ले आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्मृति इरानी की बेटी गोवा में रेस्त्रां के बारे में बता रही हैं। इससे चीजें और भी अस्पष्ट हो गई। बातें होने लगीं कि कांग्रेस और सोनिया के खिलाफ मोर्चे पर जो सेनापति भाजपा ने लगाया था, कांग्रेस ने उसे ही घेर लिया? क्या कांग्रेस ने जल्दबाजी में केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप मढ़ दिए या फिर बेटी पर स्मृति इरानी घिर जाएंगी?
Some members of BJP are shamelessly claiming that the owner of the bar is not the daughter of 'Tulsi' ji, this video is for them.
#स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो pic.twitter.com/tQbWRigZQp
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 23, 2022
दोपहर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इरानी को बर्खास्त करें। पवन खेड़ा ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। गोवा में उनकी बेटी के रेस्त्रां पर शराब परोसने को फर्ज़ी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा और यह सूत्रों के हवाले से या एजेंसियों से राजनीतिक प्रतिशोध लेने को लगा आरोप नहीं है, बल्कि सूचना का अधिकार (RTI) से जानकारी में आया है।’ उन्होंने दावा किया, ‘इरानी की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फर्ज़ी दस्तावेज देकर ‘बार लाइसेंस’ जारी करवाए।’ कांग्रेस नेता के अनुसार, ’22 जून 2022 को लाइसेंस के नवीनीकरण को जिस ‘एंथनी डीगामा’ के नाम से आवेदन हुआ, उनकी पिछले साल मई में ही मौत हो चुकी। एंथनी के आधार कार्ड से वह मुंबई के विले पार्ले निवासी थे। आरटीआई में सूचना मांगने वाले वकील को इनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी मिला है।’
हम श्रीमती स्मृति ज़ूबिन ईरानी की पुत्री का नाम नहीं लेंगे क्यूँकि वह राजनीति में नहीं हैं। लेकिन स्मृति ज़ूबिन ईरानी की पुत्री जो बार चला रही हैं, उस बार का लाइसेन्स एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया जिसका देहांत हुए तेरह महीने हो गए। #स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो https://t.co/Bc1ozjd9bW
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 23, 2022
खेड़ा ने प्रधानमंत्री से मांग की कि स्मृति जुबिन इरानी को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करे।’ खेड़ा ने सवाल भी किया, ‘स्मृति इरानी बतायें, ये धांधली किसके इशारे पर हो रही है? अवैध कार्यों के पीछे कौन है? जो स्मृति इरानी कल तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रही थीं, वह आज अपने पारिवारिक भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है?’
इरानी का आक्रामक पलटवार
कुछ ही घंटे में स्मृति इरानी ने पूरी तैयारी से मीडिया में आ पलटवार किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की ‘5000 करोड़ रुपये की लूट’ पर उनके खुलकर बोलने से बेटी को निशाना बनाया गया। मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा।’ इरानी ने कहा कि कांग्रेस ने बेटी जोइश का चरित्र हनन कर उसे निशाना बनाया। उन्होंने कांग्रेस को उनकी बेटी की किसी गड़बड़ी का सबूत दिखाने की चुनौती दी।
The allegation that my daughter runs an illegal bar is malicious. It's done at the directions of the Congress leadership because I had the audacity to hold a press conference and question Sonia and Rahul Gandhi for the Rs 5,000 crore loot of the Indian treasury: Smt. @smritiirani pic.twitter.com/Z2INX4WHWt
— BJP (@BJP4India) July 23, 2022
क्या नोटिस में मेरी बेटी का नाम है…
महिला और बाल विकास मंत्री इरानी ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के दिखाए कथित नोटिस में उनकी बेटी का नाम है? इरानी ने साफ कहा कि कॉलेज प्रथम वर्ष की छात्रा उनकी 18 वर्षीय बेटी कोई बार नहीं चलाती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के इशारे पर उनकी बेटी को निशाना बनाने को संवाददाता सम्मेलन किया। स्मृति इरानी की पुत्री की ओर से भी इन आरोपों को खारिज किया गया।
केंद्रीय मंत्री की बेटी के वकील कीरत नागरा ने बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल ‘सिली सोल्स” रेस्त्रां की न तो मालकिन हैं और न ही संचालक। उन्होंने साफ कहा कि किसी प्राधिकार से उन्हें कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ भी नहीं मिला। नागरा ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे लोग सिर्फ इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं, ताकि तथ्यों की जांच-परख बिना मुद्दाविहीन बात सनसनी बन सके और वे मेरी मुवक्किल को सिर्फ इसलिए बदनाम करने पर आमादा हैं कि वह एक नेता की बेटी हैं।’
कांग्रेस ने दिखाए कागज
कांग्रेस ने एक कागजात जारी कर दावा किया कि आबकारी विभाग से इरानी की बेटी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी हुआ था और जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था, उसका तबादला किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश नेे यह भी कहा, ‘हम इसे संसद में उठाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री तत्काल स्मृति इरानी को हटाएं। यह सिर्फ आरोप नहीं है। इसके सारे कागजात हैं। यह सब हुआ है, क्योंकि एक प्रभावशाली मंत्री इसके पीछे हैं।’
राहुल गांधी पर ईरानी के हमले के बारे में पूछे सवाल के जवाब में खेड़ा ने कहा, ‘समाचार पत्र चलाने जैसे अच्छे काम की तुलना गोवा में गैर-कानूनी बार चलाने से कतई नहीं की जा सकती है।’ उन्होंने पूछा, ‘क्या यह सब उनकी (इरानी की) जानकारी बिना हो रहा था और क्या लाइसेंस बिना उनके प्रभाव मिल गया होगा?’ उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्तरां तक मीडिया की पहुंच न होने देने को गोवा में इसके चारों ओर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। उन्होंने पूछा, ‘हम जानना चाहते हैं कि यह सब किसके प्रभाव से हो रहा है? इस गैर-कानूनी कार्य के पीछे कौन है?’
पवन खेड़ा ने एक बयान दिखाया
दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर वार पलटवार शुरू हो गया। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने एक खबर साझा कर ट्वीट किया, ‘कौन स्मृति इरानी झूठ बोल रही हैं? वह, जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को कहा था कि उन्हें बेटी के रेस्त्रां पर गर्व है या फिर वह, जिन्होंने आज कहा कि उनकी बेटी का सिली सोल्स बार एंड कैफे से कोई लेना-देना नहीं है?’
…और सोशल मीडिया पर आया एक वीडियो
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने 45 सेकेंड का वीडियो जारी किया। इसमें एंकर लोगों का अभिवादन कर दर्शकों को युवा एंटरप्रेन्यर जोइश ईरानी का परिचय कराता है। इस दौरान गोवा में रेस्त्रां की बातें सुनी जा सकती हैं।
वीडियो के बाद लग रहा है कि आरोपों की बारिश यहीं तक रुकने वाली नहीं है। अभी दोनों तरफ से गरज-चमक बाकी है।
What Smriti Irani Daughter Is Owner Of Goa Bar Restaurant Question raised congress
गोवा में उस बार से 10 किमी दूर स्मृति इरानी का घर है… कांग्रेस का दावा, एड्रेस भी दिखाया
कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार में मंत्री स्मृति इरानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक दिन पहले कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए गए। कुछ देर बाद स्मृति ने पलटवार किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें स्मृति की बेटी गोवा रेस्टोरेंट के बारे में बताती सुनी जाती हैं। अब दूसरे दिन कांग्रेस ने विवाद में दूसरा अध्याय जोड़ा है
स्मृति इरानी का गोवा कनेक्शन भी ढूंढा, गांव में घर होने का किया दावा
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी पर गोवा में ‘अवैध बार’ चलाने का आरोप लगाने के बाद भी कांग्रेस के हमले जारी हैं। अब पार्टी ने गोवा के कोर्जुए गांव में स्मृति इरानी के नाम से आलीशान मकान का पता लगाने का ‘बड़ा खुलासा’ किया है। कांग्रेस के मीडिया प्लेटफॉर्म INC TV ने एक ट्वीट में दावा किया है कि Silly Souls Bar से यह घर मात्र 10 किमी की दूरी पर है। दो तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिसमें से एक में जुबिन इरानी नाम पढ़ा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में 65 लाख रुपये की जानकारी और घर का पता लिखा पढ़ा जा सकता है।
आज सुबह एक अन्य ट्वीट में आईएनसी टीवी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि स्मृति इरानी की बेटी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। आगे कहा गया कि इस एकाउंट पर गोवा बार के बारे में कई तस्वीरें थीं। दरअसल, जब से गोवा बार का मुद्दा कांग्रेस ने उछाला है, कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।