मदन बिष्ट ने तोडा माइक, चौहान और फुर्कान सचिव की टेबल पर, कांग्रेस विधायक दल निलंबित
Uttarakhand Budget Session गैरसैंण में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल और शून्य काल में विपक्ष सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास करेगा। बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नकलरोधी अध्यादेश व महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है।
गैरसैंण(चमोली) 14 मार्च। गैरसैंण में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया गया। मंगलवार को सत्र हंगामेदार रहा। विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने नियम 310 में चर्चा की मांग की। जिसके बाद पीठ ने नियम 58 में सुनने की स्वीकृति दी और प्रश्नकाल शुरू हुआ।
सभी कांग्रेसी विधायकों को दिन भरने लिए निलंबित
वहीं विशेषाधिकार हनन के मामला निरस्त करने पर विपक्ष ने सत्र में हंगामा कर दिया। विपक्ष के विधायक विस सचिव की टेबल पर चढ़ गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी कांग्रेसी विधायकों को दिन भरने लिए निलंबित करने के आदेश दिए।
कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके
विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक को स्थगित हो गई।
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने माइक तोड़ा
दोपहर तीन बजे बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक सदन में पहुंच गए। विधायकों के साथ बसपा विधायक और निर्दलीय विधायक भी वेल पर आ गए। विधायक विनोद चमोली ने राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव रखा। वहीं विपक्ष के विधायकों के हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने सदन में माइक तोड़ दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सदन छोड़ कर चली गईं।
कोई टेबल पर चढ़ा तो किसी ने की नारेबाजी, 15 कांग्रेस विधायक सस्पेंड
टिहरी डैम को लेकर चर्चा के बीच कांग्रेस पार्टी के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान स्पीकर खंडूरी ने विधायकों से उनकी कुर्सियों पर बैठने के लिए कहा, लेकिन विधायक नहीं माने.
उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार के दिन कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. दो विधायक विरोध करते-करते विधानसभा सचिव की टेबल पर चढ़ गए. यह व्यवहार देख विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी के 15 विधायकों को एक दिन को सस्पेंड कर दिया. ये विधायक एक दिन तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे.
मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन विधायकों के बवाल को लेकर स्पीकर ने मीडिया से कहा कि सदस्यों को निर्णय के संबंध में किसी तरह की कोई दिक्कत है तो वो बातचीत से सुलझाई जा सकती है. सचिव की टेबल पर चढ़ना और चेयर के पास आना गंभीर और अस्वीकार्य है. इस तरह का व्यवहार बिल्कुल सही नहीं है.
सदन में कांग्रेस विधायकों का बवाल
ऋतु खंडूरी का इशारा कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और फुर्कान अहमद की और था, जो विधानसभा सचिव हेम पंत की टेबल पर चढ़ गए थे. चौहान ने उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया था. स्पीकर ने राज्य सरकार द्वारा इस मामले पर दाखिल की गई एक रिपोर्ट को आधार बताते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया. इसके बाद सदन में कांग्रेस पार्टी के विधायक ने जमकर बवाल मचाया.
दरअसल बजट सत्र के दूसरे दिन का आरंभ ही भारी हंगामे के साथ हुआ था. विपक्ष की मांग थी कि स्पीकर बेरोजगारी और देहरादून में विरोध करने वाले छात्रों पर लाठीचार्च किए जाने के मुद्दे पर चर्चा कराएं. स्पीकर ने रूल 58 में बातचीत शुरू की और प्रश्न काल की शुरुआत हुई.
वेल में आकर विधायकों ने की नारेबाजी
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने पीडब्लूडी और पर्यटन मंत्री सत्पाल महाराज के जवाबों से असहमती जताई. वहीं टिहरी डैम को लेकर चर्चा के बीच कांग्रेस पार्टी के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान स्पीकर खंडूरी ने विधायकों से उनकी कुर्सियों पर बैठने के लिए कहा. इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के विधायक गन्ना किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य न दिए जाने समेत कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास
प्रश्नकाल और शून्य काल में विपक्ष सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में मंत्रियों का इन प्रश्नों के जवाब देने के लिए किया गया होमवर्क ही उनके कार्य को दर्शाएगा। बीते विधानसभा सत्रों में मंत्री अमूमन अधूरे होमवर्क के कारण निशाने पर रहते हैं। इसलिए इस बार सरकार ने सभी मंत्रियों को सभी प्रश्नों की पूरी तैयारी करने के साथ आने को कहा गया।
गन्ना किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन
सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। गन्ना किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी विधायक गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान विधायक गन्ने को लेकर पहुंचे।
सदन के पटल पर रखा जाएगा नकलरोधी अध्यादेश
बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नकलरोधी अध्यादेश व महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। इस मसले पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विशेष रूप से नकल रोधी अध्यादेश में अफवाह फैलाने पर दंडित किए जाने जैसे बिंदुओं पर विपक्ष मुखर है।
: