मंहगाई और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेसजनों ने की पदयात्रा
देहरादून 20 फरवरी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशभर में बढ़ती महंगाई और 3 नए कृषि काले कानून के विरोध में उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में पदयात्रायें आयोजित की गई। इसी क्रम में आज राजधानी देहरादून में भारी संख्या में कांग्रेस जनों ने बढ़ती महंगाई और 3 नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस जनों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार भाजपा सरकार’ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने इस नारे को भूल गई है । सत्ता में आने से पहले केंद्र व राज्यों की बीजेपी सरकारों ने जो वादे देश की जनता से किए थे, उन वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी है। इसके विरोध में आज कांग्रेस ने आमजनता की पीड़ा को उठाया है । प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कॉंग्रेस लड़ाई को लगातार जारी रखेगी । वहीं उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए तो कॉंग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी।
नेता प्रतिपक्ष डाॅक्टर इन्दिरा हृदयेश नें कहा कि 3 नए काले कृषि कानून मोदी सरकार ने देश के कुछ पूंजीपतियों को लाभ पंहुचानें के उद्देश्य से बनाये हैं। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई पर केन्द्र सरकार तत्काल लगाम लगाये।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने इस पदयात्रा में भारी संख्या में पंहुचे कांग्रेसजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 22 फरवरी को प्रदेश के समस्त ब्लाॅक मुख्यालयों में कांग्रेसजन इन काले कानूनों की वापसी व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ पदयात्रायें आयोजित करेंगे ।
इस विशाल पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष डाॅक्टर इंदिरा हृदयेश,पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल,पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला,राजकुमार,रणजीत रावत व प्रोफेसर जीतराम,प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,आर्येन्द्र शर्मा,प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट,ताहीर अली,राजपाल खरोला,श्रीमती शिल्पी अरोड़ा,पूर्व राज्यमंत्री स्तर अजय सिंह, महागनर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,जिला अध्यक्ष संजय किशोर, अशोक वर्मा,प्रदीप जोशी,मौहम्मद अकील अहमद,महन्त विनय सारस्वत,विवेक तिवारी,अजय नेगी सदस्य एआईसीसी, सीताराम नौटियाल,नवीन पयाल,कमरखान ताबी,राजीव महर्षि,डाॅक्टर आर0 पी0 रतूड़ी,शम्मी प्रकाश,गरिमा दसौनी,गिरिश पुनेठा,कमलेश रमन,परिणिता बडोनी,मंजू त्रिपाठी,संदीप चमोली,डाॅक्टर विजेन्द्र पाल,नीनू सहगल,रमेश कुमार मंगू,अनूप कपूर,राजेश परमार,सुशील राठी,नवनीत कुकरेती,राजेश चमोली,महेश जोशी,अनुजदत्त शर्मा,विरेन्द्र पोखरियाल,अजीत रावत,भरत शर्मा,सूर्यप्रताप राणा,भूपेन्द्र नेगी,विकास नेगी,अजय रावत,सुधीर राय,मनीष शर्मा आदि मुख्यरूप से शामिल रहे।