गोदियाल के नाम से फर्जी चिट्ठी वायरल करने की शिकायत निर्वाचन आयोग को
देहरादून 13 फरवरी।कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर जन भावनायें भडकाने तथा धर्म के आधार पर जनता को बांट कर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करते हुए थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कांग्रेेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे एक फर्जी पत्र का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सक्षम धाराओं में कठोर कार्रवाई की मांग की है।
महासचिव जोशी संगठन एवं महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मुलाकात कर निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र तथा सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के डुप्लिकेट हस्ताक्षर से चलाये जा रहे फर्जी पत्र को सौंपते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फर्जी लेटर हैड पर अध्यक्ष गणेश गोदियाल के डुप्लिकेट हस्ताक्षरों से समान नागरिकता कानून को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों की इस हरकत से कांग्रेस पार्टी की छबि को धूमिल करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में धर्म के आधार पर समाज को बांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए
मतदान के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से गरमाई राजनीति
चुनाव में पैसा बांटने और अश्लील बातों का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
वायरल ऑडियो मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेे दी लिखित शिकायत
चुनाव में पैसा बांटने और अश्लील बातों का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मामले कोतवाली में तहरीर देकर जांच की मांग की है। इधर, पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है। मामले में में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, मतदान के ठीक एक दिन पहले शहर के व्हाट्स एप ग्रुपों में एक महिला-पुरुष की बातचीत का वीडियो (मोबाइल फोन पर बातचीत की रिकार्डिंग) बनाकर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति ने कोतवाली में ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ तहरीर दी। उसका आरोप था कि एक व्यक्ति ने बदनाम करने की नीयत से एडिटेड ऑडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिस पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की।
ऑडियो वायरल करने वाला हाल ही में भाजपा से निष्कासित होकर कांग्रेस में हुआ शामिल
यहां बता दें कि ऑडियो वायरल करने वाला व्यक्ति हाल ही में भाजपा से निष्कासित होकर कांग्रेस में शामिल हुआ है। जब कांग्रेस प्रदेश कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित अन्य कांग्रेसियों को इस प्रकरण की जानकारी मिली, तो वह कोतवाली पहुंच गए। मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवाड़ी ने अलग-अलग लिखित शिकायत दी।
गोदियाल ने कहा कि वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति महिला से बातचीत करते हुए कह रहा है कि मैं करोड़ों रुपये बांट रहा हूं। इतने करोड़ रुपये और आने वाले हैं, वे भी बांटेें जाएगें । पैसों के आधार पर चुनाव प्रभावित करने की यह साजिश हो सकती है। इस ऑडियो के स्रोत की जांच की जाए।
यह कहां से वायरल हुआ और किसने बोला। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति महिला से अश्लील बात कर रहा है। खुद ही इसकी रिकार्डिंग कर समाज के बीच में फैला रहा हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, तिवाड़ी ने लिखित शिकायत में एक भाजपा नेता के नाम का उल्लेख करते हुए महिला से अश्लील बात करने वाले और रुपये बांटने की बात कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
इधर, कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई थी। उक्त व्यक्ति ने गलती स्वीकार कर ली थी। इसके बाद गोदियाल ही कोतवाली में उक्त व्यक्ति के पक्ष में भी आए। कोतवाल ने बताया कि यह ऑडियो काफी पुराना है।