कांग्रेस प्रदर्शन देशद्रोह को महिमा मंडित करने की कोशिश: महेंद्र भट्ट

देहरादून 18 सितंबर । भाजपा ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेसी प्रदर्शन को राष्ट्र विरोधी सोच का महिमामंडन बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि, विदेश जाकर वे देश के सम्मान, संप्रभुता और सद्भाव को समाप्त करने की जो भी बातें करते हैं । आज उनका समर्थन आतंकवादी और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश करते हैं। उनके अमेरिका में रहते ही कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू सार्वजनिक रूप से बयान देता है कि राहुल गांधी का कथन हमारे आतंकवाद के विचारों का समर्थन है । बेहतर होता कि राहुल और कांग्रेस के तमाम नेता तत्काल उसे आतंकवादी के बयान की भर्त्सना करते । लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोस जनक है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि यह उनकी मोदी और देश विरोधी नीति को प्रभावित करती । ठीक उसी तरह पहले भी पाकिस्तान के तमाम नेता उनके बयानों को महिमामंडन करते रहे हैं ।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया कि उनके नेता आतंकवाद समर्थित और देश विरोधी बयानबाजी करके भी पाक साफ रहें और उनकी आलोचना करने वालों की मीन मेख निकाली जाए। आतंकवाद और देशहित के मुद्दे पर कांग्रेस के ऐसे दोहरे रवैए को जनता बखूबी पहचानती है और लगातार लोकतांत्रिक ढंग से उन्हें जवाब भी देती रहती है।

राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में फूंका पुतला

इसके पूर्व भाजपा नेताओं की राहुल गांधी को लेकर बयानबाजी के विरोध में कांग्रेसियों में जबरदस्त उबाल देखने को मिला। महानगर में कांग्रेसियाें ने एश्लेहॉल और मोहब्बेवाला चौक सहित अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर भाजपा सरकार और बयानबाजी करने वाले नेताओं का पुतला फूंका। कांग्रेसी इस मामले में पूर्व में लिखित शिकायत भी दे चुके हैं।

भाजपा और सहयोगी दल के नेताओं पर राहुल गांधी के विरुद्ध अपमानजनक और हिंसक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं। बुधवार को कांग्रेसी महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्लेहॉल चौक पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। भाजपा सरकार का पुतला फूंकने के बाद गोगी ने कहा कि भाजपा नेताओं की शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल और अपमानजनक बयानबाजी सामान्य बात हो गई है। यह भाजपा की कुत्सित और हिंसक मानसिकता को उजागर करता है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा, डॉक्टर प्रतिमा आलोक मेहता आदि मौजूद रहे।

वहीं, भारूवाला ग्रांट के अंतर्गत मोहब्बेवाला चौक पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेेसियों ने शिवसेना विधायक का पुतला फूंका। पीयूष गौड़ और लालचंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जो लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं, वह अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। अभी तक न तो इन पर कोई कानूनी कार्रवाई हुई है और न ही कोई एफआईआर। इस दौरान निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू, मोहन गुरुंग, मंडल अध्यक्ष ललित थापा, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश सचिव टीटू त्यागी, पूर्व उप प्रधान शमशेर अली आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तर प्रदेश के मंत्री ने हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का दुश्मन और आतंकवादी बताया था. अब भाजपा और उसके सहयोगी एक कदम और आगे बढ़कर राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयान दे रहे हैं.महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक और भाजपा के सहयोगी संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयान देकर अपनी कुत्सित मानसिकता को उजागर किया है. कांग्रेसजनों का कहना है कि हम भाजपा नेतृत्व के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
TAGGED:

RAHUL GANDHI STATEMENTS
BJP ON RAHUL GANDHI
राहुल गांधी के खिलाफ बयान
देहरादून में कांग्रेस का प्रदर्शन
CONGRESS PROTEST AGAINST BJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *