लालच दे बनाया मुस्लिम, वायदे के10 लाख न मिले तो पुलिस को शिकायत
मतांतरण के मामले में हिदू जागरण मंच ने थाना घेरा
एक व्यक्ति को दस लाख रुपये का लालच देकर मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाना छपार का घेराव और हंगामा किया
मुजफ्फरनगर15 जुलाई। एक व्यक्ति को दस लाख रु पये का लालच देकर मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाना छपार का घेराव और हंगामा किया।
थाना क्षेत्र के बढ़ीवाला गांव निवासी अरविद (पुत्र नाथीराम) खुड्डा में देशी जड़ी-बूटियों की दुकान करता है। आरोप है कि तीन महीने पहले पास के गांव की एक महिला सहित चार लोगों ने दस लाख रुपये का लालच देकर उसका मतांतरण करा दिया। उसे नमाज व कलमा भी पढ़ाया गया। रुपये न मिलने पर गत 11 जुलाई को उसने थाना छपार में लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की है।
धर्मांतरण के मामले से हिंदू संगठनों में आक्रोश
मुजफ्फरनगर 15 जुलाई।छपार क्षेत्र के एक गांव में प्रलोभन देकर युवक का धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। युवक ने थाने में लिखित शिकायत देकर फिर से हिंदू धर्म में वापसी कराए जाने और धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा भी किया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बृहस्पतिवार रात थाने में लिखित शििकायत देते हुए बताया कि वह देशी जड़ी-बूटियों से इलाज करता है। नौ दिसंबर 2019 को उसने गांव खुड्डा में जड़ी-बूटियों की दुकान खोली। इसी दौरान गांव खोजा नंगला निवासी दूसरे वर्ग के दो युवक दवाई खरीदने आने लगे। आरोप है कि दोनों आरोपितों ने उसे प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने को कहा। मना करने पर आरोपितों ने उसे एक महिला से मिलाकर कहा कि वह भी पहले हिंदू थी, जिसका धर्मांतरण कराकर एक आरोपित ने उससे निकाह कर लिया है। 12 अप्रैल 2021 को दोनों आरोपित एक लड़की व दो लड़कों को लेकर दुकान पर आए और उसका धर्मांतरण कराकर नाम भी परिवर्तित कर दिया। पीड़ित के अनुसार, उसके इस कदम से परिवार भी उससे दूर हो गया है।
उधर, मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नरेंद्र पंवार, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, वीरेंद्र त्यागी, सचिन बालियान, दीपक कुमार, अनुज कश्यप व दीपक पाल आदि रात में ही छपार थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से मिलकर घटना को लेकर नाराजगी जताई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हेमंत कुमार का कहना है कि एक युवक ने कुछ लोगों पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हिदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा कि इस साजिश के तार दिल्ली के एक मौलाना से जुडे़ हैं। इसका पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इंस्पेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा ने जांच कर दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान अंजेश गुर्जर, विरेंद्र त्यागी, दीपक धीमान, अश्वनी उपाध्याय, सचिन बालियान, अनुज कश्यप, मोनू, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
पीड़ित अरविद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना-पत्र भेजा है।
– कई साल से खुला घूम रहा हत्यारोपित
मुजफ्फरनगर सिविल लाइन थानाक्षेत्र के एक चर्चित हत्याकांड में नामजद कराया गया एक आरोपित काफी समय से खुला घूम रहा है। इतना ही नहीं आरोपित सोशल साइट्स पर भी लगातार सक्रिय है। हाल ही में वह ऋषिकेश में गंगा में डूबे दो युवकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था।
सिविल लाइन थानाक्षेत्र में वर्ष 2015 में चर्चित हत्याकांड हुआ था, जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति समेत कई लोगों को आरोपित बनाया गया था। पुलिस ज्यादातर आरोपितों को जेल भेज चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस फर्जी नामजदगी होने पर कई लोगों को क्लीनचिट भी दे चुकी है। उधर, नामजदगी होने के बाद भी हत्याकांड का एक आरोपित सालों बाद भी खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं उक्त आरोपित को कुछ राजनेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण सालों बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। इतना ही नहीं उक्त आरोपित लगातार सोशल साइट्स पर भी सक्रिय है। हाल ही में ऋषिकेश में गंगा में डूबकर मारे गए दो युवकों के अंतिम संस्कार भी भी उक्त व्यक्ति शामिल हुआ था।