19 अप्रैल, उत्तराखंड में नये संक्रमित 2160, सक्रिय केस 18864, मौतें 24

उत्तराखंड में कोरोना: सोमवार को 2160 नए संक्रमित मिले, 24 रोगियों की हुई मौत

बीते 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 2160 नए संक्रमित आए हैं। वहीं, 24 मरीजों की मौत हुई। आज 532 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी 18864 हो गई है।
देहरादून 19 अप्रैल। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज सोमवार को कुछ राहत मिली, लेकिन मृतक रोगियों की संख्या बढ़ी है। बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 2160 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 24 रोगियों की मौत हुई। आज 532 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय रोगियों की संख्या भी 18864 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 26 हजार 193 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख दो हजार 899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 28170 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 649 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 461, नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224, पौड़ी में 114, टिहरी में 142, रुद्रप्रयाग में 32, पिथौरागढ़ में 4, उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, चमोली में 22, बागेश्वर में 7 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, चार नए कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 पहुंच गई है।
प्रदेश में अब तक 1892 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 81.54 फीसदी पहुंच गया है।

कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एम्स ऋषिकेश में ओपीडी सेवाएं बंद

कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश ने सोमवार को ओपीडी सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।
एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान की ओर से टेलिमेडिसिन सेवाएं शुरू की गई हैं। यह जानकारी एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने दी है।

अब सभी सामान्य रोगों से ग्रसित मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से संबंधित चिकित्सकों से जरुरी परामर्श ले सकेंगे। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन ने 300 से अधिक बेड आरक्षित किए हैं। बताया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या 500 तक की जाएगी।

एम्स ऋषिकेश और निजी लैब में भेजे गए हैं सैंपल

वहीं दून मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच ठप्प होने के बाद कोरोनेशन अस्पताल समेत देहरादून के अन्य जगहों से लिए गए सैंपल को जांच के लिए एम्स और निजी लैब में भेजे गए हैं।

उधर, दून अस्पताल में कोरोना जांच न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते कोरोनेशन और अन्य निजी लैब में कोरोना जांच कराने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है। कैलाश हास्पीटल हरिद्वार रोड़ में कोरोना टेस्ट को सैम्पलिंग बंद हो गई है।

देहरादून की दो प्रमुख निजी लैब में जांच पहले ही ठप

समय पर कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध न कराने के चलते शहर की दो प्रमुख निजी लैब में जांच पहले ही ठप है। दोनों ही लैब की ओर से घर जाकर लोगों को सैंपलिंग जांच की सुविधा दी जाती थी। ऐसे में घर पर सैंपलिंग की सुविधा लेने वाले लोगों को भी जांच के लिए जांच केंद्रों पर आना पड़ रहा है।

बीते एक हफ्ते में ऐसे बिगड़े हालात

कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड में और भी भयावह होती जा रही है। प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर जितनी तेजी से मरीजों की संख्या और सक्रिय मामले बढ़े हैं, उतनी ही तेजी से संक्रमितों का रिकवरी रेट गिरा है। एक हफ्ते पहले जहां 13 अप्रैल को मरीजों का रिकवरी रेट 88.24 फीसदी था वो अब घटकर 81.54 फीसदी ही रह गया है। वहीं बीते एक हफ्ते में एक्टिव केस की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

अप्रैल, मरीज, ठीक हुए, एक्टिव केस, मौत, रिकवरी रेट

13 1925 405 9353 13 88.24%
14 1953 483 10770 13 87.16%
15 2220 397 12484 09 85.83%
16 2402 1080 13546 17 85.01%
17 2757 802 15386 37 83.74%
18 2630 708 17293 12 82.53%
19 2160 532 18864 24 81.54%

नर्सिंग कॉलेज पौड़ी की 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित

पौड़ी नर्सिंग कॉलेज में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सभी छात्राओं को आइसोलेट कर लिया गया है। संक्रमित छात्राओं की हालत अभी ठीक है। कॉलेज में विगत शुक्रवार को तीन छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद कॉलेज में अध्ययनरत 60 छात्र- छात्राओं व स्टाफ में शामिल 20 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसके बाद कॉलेज की 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलीं।

एसबीआई हिंडोलाखाल दो दिन के लिए बंद

देवप्रयाग के हिंडोलाखाल में स्थित एसबीआई शाखा प्रबंधक और कर्मी के पॉजिटिव आने पर बैंक को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, कांडाधार क्षेत्र में एक महिला के पॉजिटिव आने पर उसे होम आइसोलेट किया गया है। जबकि मूल्यागांव में कोरोना संक्रमित की तबीयत खराब होने पर उसे कोविड अस्पताल श्रीकोट भेजा गया है। इधर, सोमवार को सीएचसी प्रभारी डाक्टर. अमित चौहान को कई लोगों ने नरेंद्रनगर अस्पताल से फरार एक कोरोना संक्रमित के हिंडोलाखाल में दिखाई देने की सूचना दी जिस पर उन्होंने हिंडोलाखाल थाने को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना गलत निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *