कोरोना खत्म नहीं, सावधान रहें,टीका लगायें: डॉ.इकरार
लापरवाही नहीं सावधानी बरतें ।। डॉक्टर इकरार हुसैन
पीएचसी लालकुआं के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर इकरार हुसैन ने किया लोगों को आगाह
लालकुुआं 19 अक्तूबर। लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाल कुआं के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर इकरार हुसैन अपने कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते हैं । एक आदर्श मेडिकल ऑफिसर के रूप में पहचान बना चुके डॉक्टर इकरार हुसैन ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कोरोना वैक्सीनेशन ओपीडी और इमरजेंसी तीनों जिम्मेदारियों को पूरी शिद्दत के साथ निभाने वाले डॉक्टर हुसैन उप कारागार हल्द्वानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपुरा तथा मोती नगर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैंं। वर्तमान में लाल कुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर इकरार हुसैन का कहना है कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सरकार ने इसे देखते हुए 20 नवंबर तक कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया है ताकि लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि लोग बेहद लापरवाही बरतने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं किया हैै, उन्हें शीघ्र करा लेना चाहिए । जिन लोगों ने टीका करा लिया है ,वे अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का पालन करना होगा और देखना होगा कि वैक्सीनेशन शत प्रतिशत हो गया है अथवा नहीं ।
उन्होंने कहा कि सरकार शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने को तत्पर है लेकिन इसके लिए जन सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की कि वे फास्ट फूड का सेवन बिल्कुल ना करें ।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग चाउमीन मोमो बर्गर पिज्जा इत्यादि फास्ट फूड के शौकीन बनते जा रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है । इसके सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता नष्ट होती है और मनुष्य तमाम प्रकार की बीमारियों का घर बना लेता है ।
उन्होंने कहा कि घर पर ही सादा एवं पौष्टिक भोजन बनाना चाहिए और उसी का सेवन किया जाना चाहिए।