कोरोना बाधा खत्म, शनिवार से शुरू हो रहे हैं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
लर्निंग ड्राइवेंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, कब से हो रहे शुरू यहां मिलेगी जानकारी
देहरादून में कल यानी शनिवार से नए लर्निंग लाइसेंस बनने शुरू हो जाएंगे। डेढ़ महीने से कार्य बंद हैं। अब 60 नए जबकि 30 पुराने आवेदक आवेदन कर सकेंगे। कोरोना की तीसरी लहर आने के कारण दफ्तर बंद किया गया था
देहरादून18 फरवरी। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की राह देख रहे आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने शनिवार यानी कल से नए स्लाट खोलने का आदेश दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बीती आठ जनवरी से नए लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम बंद है। वर्तमान में केवल उन 30 आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे, जिन्होंने कोरोना काल में आवेदन किया था, लेकिन दफ्तर बंद होने पर लाइसेंस का टेस्ट नहीं दे पाए थे। ताजा आदेश के बाद अब शनिवार से रोज 60 नए आवेदक भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर टेस्ट दे सकेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर आने के कारण आठ जनवरी से 23 जनवरी तक आरटीओ दफ्तर बंद रहा। फिर 24 जनवरी से दफ्तर में सीमित संख्या और आनलाइन अपाइंटमेंट की बाध्यता के साथ काम शुरू किया गया, लेकिन लर्निंग लाइसेंस के नए आवेदकों के स्लाट जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। चूंकि, दो हफ्ते का पुराने आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस का बैकलाग काफी ज्यादा हो गया था, लिहाजा फैसला लिया गया कि पहले इनके टेस्ट लिए जाएंगे और बाद में नए आवेदकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया खोली जाएगी। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद से ही नए लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर युवा रोजाना दफ्तर आ रहे थे और टेस्ट स्लाट खोलने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में परिवहन मुख्यालय और जिला प्रशासन से राय मांगी गई।
मुख्यालय व प्रशासन ने पूरी क्षमता के साथ टेस्ट लेने की अनुमति दे दी। चूंकि, लाइसेंस का टेस्ट कंप्यूटर पर होता है और संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है, इसलिए अब तक रोक थी। अब कोरोना मरीजों की संख्या बेहद कम हो चुकी है, लिहाजा नए आवेदन के स्लाट जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं है। आरटीओ ने बताया कि शनिवार से रोजाना 90 नए लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट लिए जाने का आदेश दे दिया है। हालांकि, आवेदकों के लिए आनलाइन अपाइंटमेंट लेकर दफ्तर आने की शर्त अभी जारी रहेगी।फ्र्म््र्म्र्म््र्
अगले हफ्ते से हट सकती है शर्त
आरटीओ में सीमित संख्या के साथ कार्य और अपाइंटमेंट लेकर आने की शर्त अगले हफ्ते से हट सकती है। आरटीओ ने बताया कि अगले हफ्ते कार्य की समीक्षा करने पर शर्त हटाने का निर्णय लिया जाएगा।