उत्तराखंड कोरोना नये रिकार्ड,27 अप्रैल: मौतें 96, संक्रमण 5703, एक्टिव केस 43 हजार पार

उत्तराखंड: पहली बार 24 घंटे में 96 मरीजों की मौत, 5703 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 43 हजार पार

प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 5703 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 96 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस की जांच

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने मंगलवार को पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 5703 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 96 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 43 हजार पार हो गई है। आज 1471 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 62 हजार 562 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 13 हजार 736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना की दूसरी लहर: उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा

 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 32171 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 132, टिहरी में 204, रुद्रप्रयाग में 35, पिथौरागढ़ में 98, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, बागेश्वर में 44 और चंपावत में 58 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 208 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 43032 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 2309 मरीजों की मौत हो चुकी है।…

लगातार घट रही रिकवरी दर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है। एक माह पहले जहां रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक थी। वहीं, अब गिर कर 69.96 प्रतिशत पहुंच गई है। सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का दबाव भी बढ़ गया है।

गौचर में रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के 40 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

गौचर में भट्टनगर के समीप रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के 40 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कंपनी परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। यहां पर हर तरह की आवाजाही बंद रहेगी।

जिले में यह तीसरा क्षेत्र है जहां पर एक साथ कोविड के अधिक मामले मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इससे पूर्व घाट ब्लाक के कुरूड़ में 127-प्रादेशिक सेना बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप और गैरसैंण क्षेत्र के अंतर्गत कुशरानी बिचली गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।

उन्होंने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि उनके जो भी मजदूर बाहरी प्रदेशों से जिले में पहुंच रहे हैं, इसकी सूचना अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जाए, ताकि उनकी सैंपलिंग कराई जा सके। मजदूरों की कोविड जांच रिपोर्ट आने तक उनको क्वारंटीन करने के निर्देश भी दिए गए।

मंगलवार को राज्य भर में हुई 96 मरीजों की मौत में से 14 मरीजों की मौत पर्वतीय जिलों में हुई है। 96 की तुलना में यह आंकड़ा भले ही अभी कम है लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का खासा अभाव है ऐसे में मरीज बढ़ने से पर्वतीय क्षेत्रों में स्थिति विकट हो सकती है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में से चार उत्तरकाशी, एक बौराड़ी, तीन श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, एक चमोली, दो कोटद्वार, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में दो, जिला अस्पताल बागेश्वर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

इसके अलावा दून, हल्द्वानी, यूएस नगर और हरिद्वार के अस्पतालों में अधिकांश मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को हुई 96 मरीजों की मौत के बाद राज्य में अभी तक कुल मृतकों का आंकड़ा 2309 पहुंच गया है और राज्य में मरीजों की मौत का प्रतिशत 1.42 प्रतिशत पहुंच गया है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल में ही पांच सौ से ज्यादा मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है।

राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 62 हजार को पार कर गई है। जबकि अभी तक एक लाख 13 हजार मरीज ही ठीक हुए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 43 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 37 हजार की रिपोर्ट आई जबकि 29 हजार की रिपोर्ट आना बाकी है।

आज राज्य में 1471 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। लेकिन नए मरीजों के बड़ी संख्या में मिलने से अस्पतालों का दबाव कम होने की बजाए बहुत तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में संक्रमण की भयावह स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 200 के पार पहुंच गई है।

एसटीएच में 397 कोरोना मरीज भर्ती, 35 की मौत
हल्द्वानी। एसटीएच में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। मंगलवार को अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 397 पहुंच गया है। जबकि पहली बार 35 भर्ती मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। मरने वालों में युवा भी अच्छी संख्या में है। उधर भर्ती मरीजों में 120 की हालत गंभीर बनी हुई है। 33 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। एमएस डाक्टर. अरुण जोशी ने बताया कि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया क 32 मरीज अतिगंभीर है। जिनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

भर्ती कराने को लेकर हो रहा विवाद

एसटीएच में कोरोना मरीजों के लिए बेड का संकट पैदा हो गया है। इमरजेंसी में कई तिमारदार अपने मरीजों को लेकर पहुंच रहे हैं और उसको भर्ती करने की जिद्द कर रहे हैं। डाक्टर के समझाने पर कि बेड नहीं है विवाद पैदा हो रहा है। डाक्टर. अरुण जोशी ने बताया कि लॉ एंड आर्डर की प्राब्लम पैदा हो सकती है इसको लेकर जिला प्रशासन को बताया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *